Hindi News

indianarrative

विराट को लेकर ये क्या बोल गए सुरेश रैना, कोहली ने सुन लिया तो आईपीएल में हो सकता है झगड़ा!

विराट कोहली को लेकर ये क्या बोल गए सुरेश रैना

भारत का सबसे महान कप्तान कौन है? इसका जवाब दे पाना शायद सब के लिए आसान न हो। कोई गांगुली का नाम लेगा, कोई धोनी और कोई विराट कोहली का। ऐसे ज्यादातर लोग धोनी को सबसे बड़ा कप्तान मानते है। वजह है आईसीसी टूर्नामेंट में धोनी का शानदार रिकॉर्ड। वहीं कोहली ने भी अपनी कप्तनी में भारत को कई सीरीज जिताए है। पर आईसीसी की कोई ट्रॉफी कोहली ने अभी तक नहीं जिता है। अब भारत के पूर्व खिलाड़ी और कोहली के अच्छे दोस्त रहे सुरेश रैना ने कोहली को लेकर एक बयान दिया है, जिसे सुनकर कोहली को उनपर गुस्सा आ सकता है।

विराट कोहली ने भारत की कप्तानी की कमान एमएस धोनी से संभाली थी। वो दिसंबर 2014 में टेस्ट कप्तान बने और फिर 2017 में उनके हाथ वनडे और T20 की कप्तानी भी आ गई। इसके अलावा विराट अपनी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के भी कप्तान हैं। लेकिन, इतने वर्षों से कप्तानी कर रहे विराट ने आज तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। और, ICC खिताब जीतना तो दूर की कौड़ी ही है। रैना ने इसे लेकर ही टिप्पणी की है। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि ICC टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचना भी विराट एंड कंपनी की बड़ी उपलब्धि रही है।

एक इंटरव्यू में  में सुरेश रैना से जब विराट कोहली की कप्तानी को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि, ” वो नंबर वन कप्तान हैं। आंकड़े भी ऐसा कहते हैं कि उन्होंने बतौर कप्तान बड़ी उपलब्धियां दर्ज की हैं। वो नंबर वन बल्लेबाज भी हैं। लेकिन अगर आप ICC ट्रॉफी के बारे में पूछेंगे तो मैं कहूंगा कि उन्होंने अब तक IPL भी कहां जीता है। पर फिर भी मुझे लगता है कि उन्हें अभी कुछ और टाइम चाहिए, जो कि उन्हें देना चाहिए।”

रैना ने आगे कहा कि, ” अभी एक के बाद एक 2-3 वर्ल्ड कप खेले जाने हैं। इनमें 2T20 वर्ल्ड कप होंगे। और एक फिफ्टी ओवर का वर्ल्ड कप होगा। ऐसे टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचना भी आसान नहीं होता। क्योंकि कभी कभी आप कुछ चीजें मिस कर जाते हैं।” जून में खेले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली थी। भारतीय बैटिंग इस मुकाबले में बुरी तरह विफल रही थी। कोहली एंड कंपनी ने ये मैच 8 विकेट से गंवा दिया था, जिसके बाद उनके लिए सोशल मीडिया पर ‘C’ से शुरू हो रहा शब्द चर्चा में रहा था। रैना ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसी चीजों की आवश्यकता नहीं है। जो ऐसा देश की टीम के लिए कहते हैं, उन्हें ये भी सोचना चाहिए कि भारत 3 वर्ल्ड कप जीत चुका है।