Hindi News

indianarrative

Pakistan संसद के बाहर बंदूक और चाकू लहराता दिखा शख्स, पकड़ने के बजाय सुरक्षाकर्मी खड़े देखते रहे तमाशा

photo courtesy Google

पाकिस्तान में कानून व्यवस्था, चाक-चौबंद के सख्ती के दावों की हवा निकल गई है। पाकिस्तान की संसद के बाहर एक व्यक्ति बंदूक और चाकू लिए खुलेआम घूमता रहा। कई मिनटों तक वो सरेआम एक हाथ में बंदूक तो दूसरे हाथ में चाकू लिए संसद के बाहर घूमता रहा, लेकिन इस पर किसी की भी नजर नहीं पड़ी। सुरक्षा की दावों की असलियत को बयां करती ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। कुछ मिनटों बाद जब किसी ने इस शख्स को देखा, तब उसकी गिरफ्तारी हुई।   

पाकिस्तानी पत्रकार मंसूर अली खान द्वारा ट्विटर पर एक वीडियो शेयर की। इस वीडियो में आप देख सकते है कि एक व्यक्ति संसद के बाहर बंदूक और चाकू लिए घूमता दिख रहा है। देखें वीडियो-

पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही ही है, जो ये शख्स बंदूक और चाकू के साथ खुलेआम टहल रहा है। इस शख्स को लेकर बताया जा रहा है कि इसकी उम्र 45 साल है। ये रावलपिंडी के चकरी इलाके में रहता है। पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज की रिपोर्ट की मानें तो ये शख्स दिमागी रूप से कमजोर है। गिरफ्तार किए जाने पर शख्स का कहना कि वो देश को बचाने के लिए सड़कों पर निकला हैं, क्योंकि अभी देश गंभीर स्थिति का सामना कर रहा है। फिलहाल, पुलिस ने शख्स के पास से चाकू और बंदूक को बरामद कर लिया है। चाकू में जंग लगा हुआ है और बंदूक खाली है, उसमें गोलियां नहीं है। बंदूक और चाकू के अलावा शख्स जिस बाइक से आया था, उसे भी जब्त कर लिया गया है।