आगामी 7 सितंबर से दिल्ली में मेट्रो का संचालन तो शुरू हो जायेगा लेकिन पूरी दिल्ली में एक साथ मेट्रो के सभी रूट्स पर संचालन शुरू नहीं किया जाएगा। इसके अलावा अब दिल्ली में बहुत कुछ परिवर्तन भी किया गया है। पहला परिवर्तन यह कि अब मेट्रो में टोकन नहीं मिलेगा। इसके अलावा किसी स्टेशन पर निर्धारित संख्या से ज्यादा यात्री हो जाएंगे तो मेट्रो के मेन गेट को बंद कर दिया जाएगा। सबसे बड़ी बात यह कि अब मेट्रो पहले से ज्यादा देर तक स्टेशनों पर रुकेगी।
मेट्रो प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार मेट्रो स्टेशन खोले जाएंगे वहां स्टेशन के बाहर थर्मल चेकिंग व सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी। यात्रियों को मास्क पहनना जरूरी होगा।
नए नियमों के अनुसार मेट्रो कोच में यात्रियों की संख्या भी तय की जाएगी। स्टेशन पर भी सोशल डिस्टनसिंग के लिए मार्किंग की जाएगी। केंद्र सरकार की स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर भी आएंगे उससे पहले दिल्ली सरकार ने तैयारी की है। यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए एक दूसरे के बीच दूरी सुनिश्चित करने के लिए लिफ्ट में लोगों की संख्या सीमित करने, सवारियों के चढ़ने उतरने के लिए ट्रेनों के ठहराव के समय में वृद्धि करने जैसे कई कदम उठाएगी।
डीएमआरसी के अधिकारियों के मुताबिक मेट्रो स्टेशनों और ट्रेनों में मास्क लगाना अनिवार्य होगा और बिना मास्क वालों को मेट्रो परिसर में घुसने नहीं दिया जाएगा। साथ ही एक दूसरे के बीच दूरी का भी पालन किया जाएगा। ट्रेनें यात्रियों के चढ़ने उतरने के लिए नियमित दिनों की तुलना में अधिक देर तक रूकेंगी ताकि सवारी ऐसा करते समय एक दूसरे से दूरी बनाकर रख पाएं। मेट्रो स्टेशनों पर ऑटो टॉप अप के नये स्मार्ट कार्ड से लेकर सीटों और प्लेटफार्म के फ्लोर पर स्टिकर चिपकाये जायेंगे ताकि एक दूसरे के बीच दूरी बनी रहे।.