नमक का इस्तेमाल हर रसोईघर में सुना होगा। खाने के जरिए ये जहां शरीर को ताकत पहुंचाता है, चो वहीं घर से नकारात्मक ऊर्जा को भी खत्म करता है। वास्तुशास्त्र के मुताबिक, नमक नजर टोटके समेत काली शक्तियों का अंत करता है। आपको नकारात्मक शक्तियों से दूर रखता है और घर में सुख समृद्धि बढ़ाने में भी मदद करता है। कई बार अनजाने में ही हमसे वास्तु दोष हो जाते हैं। वास्तु दोष का बुरा प्रभाव हमारी जिंदगी पर पड़ता है। जिसकी वजह से बना बनाया काम बिगड़ जाता है और कामयाबी दूर भागती है। आज हम आपको नमक के कुछ ऐसे उपाय बताएंगे, जिससे वास्तु दोष दूर हो जाएंगे।
अगर आपके घर में पैसों की तंगी है तो एक कांच के कटोरे में थोड़ा-सा समुद्री नमक और चार से पांच लौंग लें। फिर उसे अपने घर के किसी कोने में रख दें। ऐसा करने से घर में सकारात्मकता का संचार बना रहता है। इसके अलावा धन संबंधी परेशानियों से भी मुक्ति मिल जाती है।
अगर आपको किसी बात से उदासी महसूस हो रही है तो पानी में थोड़ा नमक मिला लें और उससे स्नान करें। इससे सारी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है। इससे आपको अच्छा महसूस होगा। आप मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा महसूस करेंगे।
यह भी पढ़ें- Horoscope Today: मेष, धनु और मीन राशि वाले रहें सावधान, इस राशि के जातक हरी वस्तु का करें दान, जानें आज का राशिफल
अगर आपके घर में मेड आती है तो ऐसे में आप पानी की बाल्टी में छुपके से नमक डाल दें। इस बात का ध्यान रखें कि नमक का पोछा रविवार, मंगलवार और गुरुवार के दिन न लगाएं।
भोजन करते समय आपको दाल या सब्जी आदि में नमक या मिर्च कम लगे तो ऊपर से न डालें। ऐसे में काला नमक या काली मिर्च का प्रयोग करें। ऐसा करने से शनि, चंद्र और मंगल का दुष्प्रभाव नहीं होगा।
अगर कोई लंबी बीमारी से ग्रसित हैं तो उसके सिरहाने कांच के एक बर्तन में नमक रखें। एक सप्ताह बाद उस नमक को बदल कर दोबारा नमक रख दें। धीरे-धीरे सेहत में सुधार होने लगेगा।