देशभर के कारोबारियों को पेटीएम कई सारी सुविधाएं देने की घोषणा की है। दरअसल, इस वक्त देशभर के कारोबारियों का पेटीएम स्पीकर के जरिए काम आसान हो गया है। क्योंकि, इससे यह आसानी से डिजिटल भुगतान स्वीकार करता है, उन्हें नकली स्क्रीन और झूटी पुष्टि दिखाने वाले ग्राहकों द्वारा ठगे जाने से बचाता है और सभी लेनदेन पर नजर रखने में मदद करता है। इसके साथ ही यह उपकरण कई क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध है। इसे लेकर पेटीएम ने घोषणा की है कि वह देश भर के दुकानदारों को प्रभावी रूप से शून्य लागत पर पेटीएम साउंडबॉक्स के मालिक होने का मौका दे रहा है। पेटीएम स्पीकर के रूप में लोकप्रिय पेटीएम साउंडबॉक्स को पेटीएम फॉर बिजनेस (P4B) ऐप का उपयोग करके खरीदने पर 299 रुपए की भारी छूट पर दे रही है। इसके साथ ही कैशबैक ऑफर की भी घोषणा की है।
दरअसल, व्यापारी या व्यवसाय के मालिक जो महीने में 50 डिजिटल लेनदेन पंजीकृत करते हैं, उन्हें हर माह पांच माह के लिए 60 रुपये का सुनिश्चित कैशबैक मिलेगा, जिससे डिवाइस की कीमत शून्य हो जाएगी। कंपनी का मानना है कि इस ऑफर से देशभर के छोटे दुकानदारों को डिजिटल ट्रांजैक्शन अपनाने में मदद मिलेगी और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में वृद्धि होगी।
पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा, पेटीएम साउंडबॉक्स देश भर के व्यापारियों को डिजिटल भुगतान साधन के साथ सशक्त बनाने में हमारे सबसे सफल उपकरणों में से एक रहा है। इसने उपयोगकर्ताओं के बीच डिजिटल भुगतान पर विश्वास बनाने में मदद की है. हमें उम्मीद है कि इस प्रस्ताव के माध्यम से और व्यापारी इसकी सेवाओं को अपनाएंगे।
यह भी सर्विस हुई लॉन्च
इससे पहले पिछले हफ्ते की सोमवार को पेटीएम ने पोस्टपेड मिनी सर्विस को लॉन्च किया था। जिसके जरिए ग्राहकों को जीरो फसदी ब्याज पर लोन मिलेगा। लोन चुकाने के लिए ग्राहकों को 30 दिन का मौका मिलेगा। यह बाय नाउ, पे लेटर (Buy Now Pay Later) सेवा का विस्तार है, जिसकी मदद से कम कीमत वाला ऋण तुरंत पाया जा सकता है।