Hindi News

indianarrative

Tokyo Olympics: कोरोना का शिकार हुईं अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी Coco Gauff, अधिकारियों ने ओलंपिक से हटाया

photo courtesy Google

अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ कोरोना पॉजिटिव हो गई है। जिसके चलते वो अब टोक्यो ओलंपिक का हिस्सा नहीं बन पाएंगी। कोको साल 2000 के बाद गॉफ ओलंपिक में सबसे कम उम्र की टेनिस खिलाड़ी बन जाती। लेकिन कोविड-19 पॉजिटिव होने के वजह से उन्होंने टोक्यो ओलंपिक से दूरी बना ली है और खुद को क्वारंटीन कर लिया है। कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी खुद कोको गॉफ ने सोशल मीडिया के जरिए दी।

कोको गॉफ ने ट्वीट में लिखा- 'मैं यह सूचना देते हुए बेहद निराश हूं कि मैं कोरोना संक्रमित हो गई हूं, जिसके चलते आगामी टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा नहीं लूंगी। विश्व की 25वें नंबर की महिला खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक में सिंगल्स और डबल्स की प्रतियोगिता में अपनी चुनौती पेश करतीं। अमेरिका का ओलंपिक में प्रतिनिधित्व करना मेरा सपना रहा है और उम्मीद है कि आने वाले समय में मुझे ऐसे कई मौके मिलेंगे जो मैं अपने सपने को साकार कर सकूंगी।'

आपको बता दें कि कोको गॉफ इस महीने के शुरू में विंबलडन के चौथे दौर तक पहुंची थी, जहां उन्हें एंजलिक कर्बर ने 6-4, 6-4 से हराया था। 17 वर्षीय गॉफ डब्ल्यूटीए रैंकिंग में 25वें स्थान पर है। को गॉफ के अलावा राफेल नडाल, रोजर फेडरर, सेरेना विलियम्स, सिमोना हालेप,डॉनिमिक थीम, स्टान वावरिंका और निक किर्गियोस जैसे नाम टेनिस खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक 2021 में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते टोक्यो ओलंपिक का आयोजन एक साल बाद 23 जुलाई से हो रहा है और आठ अगस्त को इसका समापन होगा।