सीतापुर जिला कारागार के जेलर आरएस यादव ने बताया कि आजम को आज सुबह सांस लेने में तकलीफ हुई। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उनकी जांच की, तो उनका 'ऑक्सीजन का स्तर कम पाया गया। इसके बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें लखनऊ के अस्पताल ले जाने की सलाह दी। इसके आगे उन्होंने कहा कि, पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान को लखनऊ के मेदांता अस्पताल भेजा गया है। जहां कुछ दिन पहले भी उनका इलाज चला था। आजम को पुलिस सुरक्षा के साथ एक एम्बुलेंस में दोपहर करीब दो बजे लखनऊ के लिए रवाना किया गया।
बताते चलें कि, आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम अब कोरोना से ठीक होकर 64 दिन बाद लखनऊ के मेदांता अस्पताल से सीतापुर जेल शिफ्ट किए गए थे। इलाज के दौरान आजम खान की हालत कई बार क्रिटिकल हो गई थी, जिसके बाद उनका ऑक्सीजन लेवल काफी कम हो गया था साथ ही फेफड़ों में पोस्ट कोविड फाइब्रोसिस, कैविटी और चेस्ट इंफेक्शन पाया गया था। कई बार उन्हें आईसीयू में जाना पड़ा। लेकिन अब एक बार फिर से उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है जिसके चलते उन्हें वापस से मेदांता अस्पताल भर्ती कराया गया है।