Hindi News

indianarrative

बड़ी खबर: कश्मीर में सुरक्षाबलों ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

कश्मीर में सुरक्षाबलों ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन

भारतीय सुरक्षाबलों को ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है। जम्मू-कश्मीर के अखनूर में पुलिस ने ड्रोन को मार गिराया। ये ड्रोन पाकिस्तान का बताया जा रहा है। इस ड्रोन से  IED भी बरामद किया है। इसे असेंबल किया जाना था और इसका इस्तेमाल आतंकियों द्वारा किया जाता. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है।

 

बता दें कि कुछ दिन पहले ही जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन से हुए हमला हुआ था और आज एक बार फिर से ड्रोन देखा गया। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इसे देखते ही पुलिस ने ढेर कर दिया। सुरक्षाबलों के मुताबिक, पहले सीमा पार से ड्रोन का इस्तेमाल भारतीय क्षेत्र के अंदर मुद्रा, हथियार और गोला-बारूद गिराने के लिए किया जा चुका है। अब इसका इस्तेमाल आतंकी भी करने लगे हैं।

बीते दिनों नोनाथ आश्रम घगवाल में हाइवे से करीब 600 मीटर नीचे खड्ड में एक ड्रोन ने हथियार गिराए थे। पाक कुछ हैंडलरों ने ये जानकारी दी थी। जिसके बाद श्रीनगर से ट्रक चालक मुंतजर मंजूर अपने साथ जैश के आतंकी शौकत को लेकर आया। उस जगह पर आतंकी ने जाकर एके 47 को लिया। बाकी पिस्टल तथा ग्रेनेड को वहीं पर छिपा दिया था।