टोक्यो ओलंपिक का तीसरा दिन भारत के लिए ठीक-ठाक रहा, जहां शूटिंग में निराश होना पड़ा तो वहीं, बॉक्सिंग और टेबल टेनिस में मेडल आने की आस जगी है। मैरीकॉम ने अपनी जीत के साथ शुरुआत की है, और मनिका मित्रा ने भी शानदार वापसी की। पीवी सिंधु को पहले दौर में मिली जीत से आस जगी है। तीसरे दिन कुल 9 खिलाड़ियों ने भारत की ओर से खेला। अब देशभर की निगाहें चौथे दिन के खेल पर टिक गई है।
चैथे दिन टोक्यो ओलंपिक में कई भारतीय खिलाड़ी पहली बार खेलते हुए नजर आएंगे। महिलाओं के फेंसिंग इवेंट यानी तलवारबाजी में भारत की ओर से भवानी देवी प्रतिनिधित्व करती दिखेंगी। इसके अलावा भारत हॉकी, बॉक्सिंग, शूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस, तीरंदाजी जैसे खेलों में अपनी दावेदारी पेश करेगा।
चौथे दिन पर नजर
मेंस बॉक्सिंग के लिए अमित पंघाल और आशीष कुमार उतरेंगे। बैडमिंटन के अलावा मेंस आर्चरी में मेडल इवेंट के मैच में भारत का मुकाबला कजाकिस्तान से होगा। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से शुरू होगा। वहीं, महिला हॉकी टीम भी अपने आपको मजबूत करने के लिए उतरेगी। अंगद वीर सिंह और मैराज अहमद से शूटिंग के मेंस स्कीटिंग इवेंट में चौथे दिन काफी उम्मीद होगी।
चौथे दिन भी शूटिंग इवेंट होंगे, ऐसे में देसभर की निगाहें मेडल के लिए निशानेबाजों पर होंगी। पहले तीन दिन भारत की राइफल और बंदूक से निराशा ही मिली है। ऐसे में चौथे दिन निशानेबाज पूरे फोकस के साथ नजर आएंगे। पहली बार ओलंपिक खेल रहीं भवानी देवी की तलावारबाजी का कला देखने को मिलेगा।
इन देशों ने जीते सबसे ज्यादे गोल्ड मेडल
बताते चलें कि, भारत के खाते में अभी तक सिर्फ एक सिल्वर मेडल आ सका है। मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में देश के लिए मेडल जीती हैं। ओलंपिक में चीन के नाम 6 गोल्ड मेडल के साथ कुल 11 मेडल जीत दर्ज की है। जापान ने 5 गोल्ड मेडल के साथ कुल 6 मेडल जीती है। US के खाते में कुल 4 गोल्ड के साथ 10 मेडल हाथ लगें है। ऐसे में चौथे दिन पूरे देशवासियों की निगाहें भारत के खिलाड़ियों पर होंगी।