Hindi News

indianarrative

Tokyo Olympic2020 चीन को बड़ा झटका! सिल्वर से गोल्ड में अपग्रेड होगा मीराबाई चानू का मेडल, आखिर क्यों, देखें रिपोर्ट

अपग्रेड होगा चानू का मेडल!

मीरा बाई चानू के सिल्वर और अरविंद-अर्जुन के अलावा भारत को टोक्यो ओलंपिक से कोई खास अच्छी खबर नहीं मिली है, लेकिन अब एक अच्छी खबर उड़ती-उड़ती आ रही है कि मीरा बाई चानू का सिल्वर अपग्रेड किया जाएगा। मतलब यह कि ओलंपिक कमेटी मीरा बाई चानू का सिल्वर मेडल गोल्ड में अपग्रेड करने जा रही है।

हालांकि ओलंपिक कमेटी या इंडियन ओलंपिक कमेटी ने इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है। लेकिन एक अमेरिकन नागरिक ने एक ट्वीट जरूर किया है। इस ट्वीट में दावा किया गया है कि 49 किलोग्राम की कैटेगरी में चीन की झुहुई होऊ ने 210 किलोग्राम वजन उठा कर गोल्ड मेडल जीता था लेकिन ओलंपिक की एंटी डोपिंग अथॉरिटीज ने झुहुई होऊ का डोपिंग टेस्ट कराने का फैसला किया है।

 

इस ट्वीट के बाद यह खबर उड़ने लगी कि चाईनीज खिलाड़ी ने ड्रग्स लेकर वजन उठाया है। जांच के बाद वो सस्पेंड हो जाएगी और मीरा बाई चानू का मेडल सिल्वर से गोल्ड हो जाएगा। ध्यान रहे, अभी तक इस बारे में टोक्यो ओलंपिक एंटी डोपिंग कमेटी या किसी भारतीय खेल अधिकारी ने इस बारे मे कोई बयान या संभावना व्यक्त नहीं होगी!