टोक्यो ओलंपिक महाकुंभ में भारत के 100 से ज्यादा खिलाड़ी भाग लिए हुए हैं। अभी तक देश के खाते में वेटलिंफ्टिंग में मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीता है। आज पांचवे दिन की शुरुआत हो चुकी है और पुरुष हॉकी टीम ने मेडल की आस जगाते हुए अपने तीसरे मैच में स्पेन को 3-0 से मात दी है। हॉकी के बाद अब मुक्केबाजी ने भी मेडल की आस जगा दी है।
लवलिना ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
टक्यो ओलंपिक में लवलिना ने महिलाओं के 69 किलोग्राम भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने जर्मनी की एपेट्ज नेदिन को 3-2 से मात देकर यह मुकाबला जीता। मुकाबला काफी रोमांचक रहा क्योंकि, जर्मनी की एपेट्ज नेदिन लवलिना के मुकाबले ज्यादा अनुभवी थी,लेकिन इसकी बाद भी उन्हें टक्कर मिली। लवलिना ने शुरुआती दो राउंड में बेहतरीन खेल दिखाया था, वहीं तीसरे राउंड में जर्मनी की मुक्केबाज की अच्छी वापसी रही।
इन खेलों का हाल
टोक्यो ओलिंपिक-2020 में भारत के लिए पदक की सबसे बड़ी उम्मीदों में से एक निशानेबाज मनु भाकर और सौरभ चौधरी 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में दूसरे क्वालीफिकेशन से बाहर हो गए। टेबल टेनिस में भारत की इलौती उम्मदी अचंता शरत कमल से थी लेकिन वो भी चीन की खिलाड़ी मा लोंस से हार कर बाहर हो गए।