Hindi News

indianarrative

Jindal Group ने अपने निवेशकों बना दिया मालामाल- 1 लाख के बदले दिए इतने लाख रुपए

Jindal Group ने अपने निवेशकों बना दिया मालामाल

कोरोना काल में भी शेयर मार्केट में कुछ कंपनियों ने जबरदस्द परफॉर्म किया, जिसकी वजह से इसमें पैसा लगाने वाले निवेशक मालामाल हो गए। कंपनियों के शेयर 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिए हैं। अगर हम 2021 में मल्टीबैगर शेयरों की लिस्ट देखों तो इसमें बड़ी संख्या में स्मॉल-कैप और मिड-कैप शामिल हैं। जिंदल स्टेनलेस, जिंदल समूह के इस शेयर में पिछले एक साल में करीब 265 फीसदी की तेजी आई है। जिसकी वजह से निवेशकों का पैसा तीन गुना बढ़ गया है।

जिंदल स्टेनलेस के शेयर प्राइस पिछले 5 कारोबारी सत्र में 125.65 रुपए से 141.40 रुपए प्रति स्टॉक बढ़कर लगभग 13 प्रतिशत तेजी आई। पिछले 6 महीनों में स्टॉक ने पिछले एक महीने में लगभग 39 फीसदी का प्रदर्श किया। शेयरधारकों को 70 प्रतिशत से ज्यादा का लाभ हुआ। पिछले एक साल में जिंदल समूह की कंपनियों के शेयर की कीमत 38.75 से बढ़कर 141.40 के स्तर पर पहुंच गई है, जिससे इसके शेयरधारकों को लगभग 265 प्रतिशत का रिटर्न मिला है।

मान लीजिए की जिन शेयरधारकों ने 1 लाख रुपए का निवेश किया था और पूरी अवधि के लिए काउंटर में निवेश किया था, तो उसका 1 लाख 1.39 लाख हो गया होगा। इस अवधि में लगभग 39 प्रतिशत तेजी आई है। इसी तरह, यदि किसी निवेशक ने 6 महीने पहले उसका एक लाख रुपया 1.72 लाख बन गया। जिन निवेशकों ने एक साल के लिए एक लाख रुपए निवेश किए थे उनका अब ये 1 लाख 3.65 लाख रुपए हो गया है।