Hindi News

indianarrative

Kerala Plus Two Result 2021: केरल बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, इन 5 वेबसाइट के जरिए ऐसे करें डाउनलोड

photo courtesy Google

इंतजार हुआ खत्म, केरल हायर सेकेंडरी बोर्ड ने केरल क्लास 12वीं यानी '+2' का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिन छात्रों ने इस साल 12वीं की परीक्षा दी थी, वो ऑफिशियल वेबसाइट keralaresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि राज्य में 12वीं के बोर्ड एग्जाम मार्च में आयोजित होनी थीं, लेकिन विधानसभा चुनावों के चलते इन्हें टाल दिया गया और उसके बाद इन परीक्षाओं को 8 अप्रैल से 26 अप्रैल 2021 के बीच कराया गया। जिसके चलते इस साल 4,46,471 में 3,28,702 छात्रों ने परीक्षा दी थी। जिनके नतीजे अब जारी हो चुके है।

ये छात्र इन वेबसाइट्स के जरिए अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते है।

keralaresults.nic.in

prd.kerala.gov.in

results.kite.kerala.gov.in

kerala.gov.in

dhsekerala.gov.in


ऐसे करें डाउनलोड-

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- keralaresults.nic.in खोलें।

वेबसाइट की होम पेज पर DHSE Kerala plus two result के लिंक पर क्लिक करें।

क्लिक करते रिजल्ट पेज दिखने लगेगा।

छात्र अपना +2 रजिस्ट्रेशन नंबर, रोलनंबर और डेट ऑफ बर्थ डाले।

रिजल्ट सामने आने पर छात्र डाउनलोड कर सकते है।