देश की बड़ी डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन कंपनी पेटीएम ने बंपर वैकेंसी निकाली है। दरअसल, दिवाली से पहले पेटीएम कंपनी 16,600 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने जा रही है। कहा जा रहा है कि ये अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है। इसके लिए पेटीएम अब अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने जा रही है। पेटीएम ने अंडरग्रेजुएट्स युवाओं के लिए अपना फील्ड सेल्स एक्जीक्यूटिव कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत कंपनी युवाओं को रोजगार देगी।
पेटीएम 20,000 फील्ड सेल्स एक्जीक्यूटिव को नियुक्त करेगा। ये सेल्स एक्जीक्यूटिव कारोबारियों और यूजर्स को डिजिटल सेवाओं पर शिक्षित करेंगे और कंपनी के कई डिजिटल उत्पादों को बढ़ावा भी देंगे। कुल मिलाकर पेटीएम का प्रचार करेंगे। इच्छुक उम्मीदवार पेटीएम की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।
Paytm is looking to increase its workforce pic.twitter.com/nxiM3RNn1K
— Marketing Maverick (@MarketingMvrick) July 28, 2021
पेटीएम के इन पदो के लिए कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकते है। 10 वीं, 12 वीं, ग्रेजुएट वाले इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते है। लेकिन उम्र 18 साल से ऊपर हो और पेटीएम डिजिटल का ज्ञान हो। जिनके पास बाइक, स्कूटर आदि है, उनको पहले प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदकों को स्थानीय भाषा और क्षेत्र का भी अच्छा ज्ञान होना जरुरी है। कंपनी की ओर से इन पदों पर सलेक्शन होने पर 35 हजार प्रति महीने दिए जाएंगे।