Hindi News

indianarrative

Weather Update: हिमाचल में हाहाकार, 90 फीसदी सड़कें बंद, यूपी-बिहार में भी भारी बारिश का अलर्ट

Weather Update

देश भर में भारी बारिश के बाद कई राज्यों में हालत नाजूक बने हुए हैं। हिमाचल प्रदेश, लद्दाख से लेकर जम्मू-कश्मीर के कई जगहों पर बादल फटे हैं। हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में अब तक कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। बारिश से प्रदेश की करीब 90 फीसदी सड़कें बंद हैं. राज्य में सभी जिला अधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया है।

वहीं मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में अगले आने वाले कुछ दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा की है कि दक्षिण बांग्लादेश और उससे सटे उत्तरी बंगाल की खाड़ी और पश्चिम बंगाल पर कम दबाव के क्षेत्र के कारण अगले कुछ दिनों में देश भर के कई राज्यों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि अगले 48 घंटों के दौरान यूपी, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में बारिश की संभावना है।

हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव अनिल खाची ने बताया कि 24 घंटे में भारी बारिश और बाढ़ से 14 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से लाहौल में 10 और कुल्लू में 4 लोगों की मौत हुई है। लाहौल से 3 शव अभी बरामद नहीं हुए हैं। कुल्लू में जल प्रवाह बहुत अधिक है, इसलिए हम कोई शव नहीं निकाल पा रहे हैं।

मौसम विभाग का कहना है कि 30 जुलाई तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने बतया कि ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 30 जुलाई तक और पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 31 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है।