मोदी सरकार ने मंहगाई भत्ते के जरिए केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को तोहफा दिया है। कर्मचारी के जाने के बाद उसके परिवारजनों को पेंशन मिलती है। आमतौर पर ये पेंशन परिवार के किसी एक योग्य सदस्य को मिलती है, लेकिन क्या आपको पता है कि परिवार के एक से ज्यादा सदस्यों को एक साथ पेंशन मिल सकती है।
दरअसल, केंद्र सरकार का पेंशन एंड पेंशनर्स वेलफेयर विभाग कुछ खास परिस्थितियों में ही परिवार के एक से ज्यादा सदस्यों को एक साथ पेंशन देता है। कुल पेंशन सभी योग्य सदस्यों में बांट दिया जाता है। इसके अलावा, पेंशन एंड पेशनर्स वेलफेयर विभाग के मुताबिक, जब किसी कर्मचारी की पेंशन दो लोगों में बराबर दी जाती है तो उनमें से किसी एक की मौत होने पर दूसरे लाभार्थी को पेंशन का पूरा पैसा मिलने लगता है।
आपको बता दें कि केंद्रीय कैबिनेट ने हाल ही में महंगाई भत्ते में 11 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। इसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलने वाला महंगाई भत्ता 17 फीसदी से बढ़कर 28 फीसदी हो गया है। पेंशन एंड पेंशनर्स वेलफेयर विभाग ने बढ़े हुए महंगाई भत्ते को 1 जुलाई से लागू करने के लिए ऑफिस मेमोरेंडम भी जारी कर दिया है।