Hindi News

indianarrative

Tokyo Olympics 2020 के खिलाड़ियों का जिक्र कर Virat Kohli ने की Advertising, अब ASCI करेगा कार्रवाई

COURTESY- GOOGLE

विराट कोहली की अगुआई में जल्द टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की एक टेस्ट सीरीज खेलेगा। लेकिन इस सीरीज के शुरु होने से पहले ही कैप्टन विराट कोहली विवादों में आ गए हैं। दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर विराट कोहली ने एक निजी यूनिवर्सिटी के प्रचार कर ओलंपिक खिलाड़ियों का जिक्र किया। इस पोस्ट की लोग जमकर आलोचना कर रहे है। मामला इतना आगे बढ़ा कि अब एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड्स काउंसिल ऑफ इंडिया (एएससीआई) उनके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में जुट गई है।

दरअसल, विराट कोहली ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने एक निजी यूनिवर्सिटी का प्रचार किया। इस प्रचार में उन्होंने टोक्यो में खेल रहे ओलंपिक खिलाड़ियों का भी जिक्र किया। विराट कोहली ने अपने पोस्ट में लिखा था- 'क्या रिकॉर्ड है। भारत के 10 फीसदी ओलंपिक खिलाड़ी लवली प्रोफेशलन यूनिवर्सिटी से हैं, मुझे उम्मीद है कि LPU जल्द भारतीय क्रिकेट टीम में भी अपने स्टूटेंड्स को भेजेगी… जय हिंद', ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। लोगों को विराट का ये पोस्ट कुछ खास रास नहीं आया और उन्हें ट्रोल करने लगे। 

विराट कोहली के इस प्रचार वाले पोस्ट पर एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड्स काउंसिल ऑफ इंडिया ने भी आपत्ति जताई। एएससीआई का कहना है कि विराट ने अपने इस पोस्ट में पेड पार्टनरशिप लेबल नहीं लगाया था। ये एक तरह से एडवरटाइजिंग के नियमों का उल्लंघन है। सूत्रों की मानें तो जल्द ही एएससीआई उन्हें इसके लिए नोटिस जारी कर सकती है और जवाब तलब किया जा सकता है। आपको बता दें विराट कोहली इस वक्त डरहम में हैं और वो टीम इंडिया के साथ टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट 4 अगस्त से शुरू होना है।