शिखर धवन की कप्तानी में भारत को तीसरे टी20 मैच में हार मिली है। इस हार के साथ ही भारत ने सीरीज भी गवा दी है। श्रीलंका ने शानदार खेल दिखाते हुए भारत को हर फिल्ड में चीत किया, खास कर के लंका के गेंदबाज हसरंगा ने तो कहर बरपा दिया। हसरंगा के आगे भारतीय बल्लेबाज बेवस नजर आए। भारत ने टी20 सीरीज का पहला मैच जीता, लेकिन इसके बाद लगातार दो मैच गंवा दिए। 29 जुलाई को सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया 20 ओवर में महज 81 रन बना सकी और श्रीलंका ने 14.3 ओवर में महज तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर सीरीज पर कब्जा जमा लिया।
अपना 24वां जन्मदिन मना रहे गेंदबाज वानिंदु हसरंगा ने मैच में इस कदर कहर बरपाया कि भारतीय बल्लेबाज ढंग से खेल ही नहीं सके. हसरंगा ने 4 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट झटके. भारत के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके. भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 81 रन ही बना सका. T20 इतिहास में भारत की यह तीसरी सबसे खराब पारी है. राहुल चाहर ने भारत के लिए मैच में 15 रन देकर 3 विकेट लिए.
मैच के बाद कप्तान शिखर धवन लंका की कई खिलाड़ियों के साथ बात करते नजर आए। जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। मैच के बाद धवन ने बताया कि श्रीलंकाई खिलाड़ियों से उन्होंने क्या बातचीत की।
धवन ने कहा, 'दोनों टीमों ने इस सीरीज के दौरान शानदार खेल भावना दिखाई। यह देखना शानदार था कि मैदान पर कॉम्पटिटिव (प्रतिस्पर्धी) होने के साथ-साथ हम लोगों के बीच एक-दूसरे के लिए सम्मान भी था। श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ी जानना चाहते थे कि मेरा प्रोसेस क्या है, मैं बस अपना अनुभव उनसे शेयर कर रहा था। मुझे उम्मीद है कि उन्हें मेरी बातें सुनकर मजा आया होगा। श्रीलंकाई टीम को मैं बधाई देना चाहता हूं।'