Hindi News

indianarrative

श्रीलंका से हार के बाद टीम इंडिया के लिए एक और बुरी खबर, क्रुणाल पांड्या के बाद ये दो खिलाड़ी भी कोरोना पॉजिटिव

क्रुणाल पांड्या के बाद दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

कल मिली टी20 मैच में हार के बाद टीम इंडिया के लिए एक और बुरी खबर है। क्रुणाल पांड्या के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और युवा खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम भी कोरोना वायरस की चपेट में आए गए हैं। यह दोनों क्रुणाल पंड्या के क्लोज कॉन्टैक्ट में थे। इस वजह से वे आखिरी 2 टी-20 भी नहीं खेल सके थे।

चहल और गौतम के अलावा हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी शॉ, मनीश पांडे और ईशान किशन भी क्रुणाल के संपर्क में आए थे। हालांकि इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।  ये सभी खिलाड़ी कोरोना प्रोटोकॉल की वजह से श्रीलंका के खिलाफ दूसरे और तीसरे टी-20 में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। आपकों बता दें कि क्रुणाल दूसरे टी-20 मैच से पहले इस वायरस की चपेट में आ गए थे जिसके बाद मैच को स्थगित करना पड़ा था। श्रीलंका ने भारत को तीसरे टी-20 में 7 विकेट से हराकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। टीम की ओर से वानिंदु हसरंगा ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए महज 9 रन देकर चार विकेट झटके।

टीम के खिलाड़ी आज श्रीलंका से भारत के लिए रवाना होंगे। इसमें क्रुणाल के क्लोज कॉन्टैक्ट में आने वाले 4 खिलाड़ी हार्दिक, मनीष, दीपक और ईशान भी शामिल हैं। हालांकि कोरोना पॉजिटिव आने के बाद युजवेंद्र चहल और युवा खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम को श्रीलंका में ही रहना होगा। रिपोर्ट के मुताबिक पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव फिलहाल कोलंबो में ही रुकेंगे और वहीं से इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। BCCI ने हाल ही में इन दोनों को चोटिल शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर और आवेश खान के रिप्लेसमेंट के तौर लंदन भेजने का फैसला लिया था। इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 4 अगस्त से हो रही है।