वाहन चालकों के लिए अब फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया है। टोल पर अब टैक्स फास्टैग के जरिए ही लिया जाता है। फास्टैग लगने से अब टोल पर कैश देने की जरूरत नहीं पड़ेगी, टोल पर लगे सेंशर के जरिए आपके बैंक फास्टैग में जमा पैसे कट जाते हैं। वहीं, फैस्टैग को लेकर कई और नियम बना दिया गया है जिसके बारे में आपको जानकारी होना जरूरी है वरना अधिक पैसे कट सकते हैं।
अगर आपके पास फास्टैग नहीं और आपने अपनी गाड़ी टोल बूथ के फास्टैग लेन में लगा दी, तो आपको दुगना टोल अमाउंट चुकाना होगा। इसके अलावां अगर कम बैलेंस की वजह से आपका फास्टैग काम नहीं कर रहा है, या आपका फास्टैग डैमेज है और आप फास्टैग लेन में घुस गए हैं तो भी टोल बूथ पर दुगना पैसा चुकाना होगा।
इसके अलावा अगर अपनी गाड़ी के लिए आप थर्ड पार्टी इंश्योरेंस ले रहे हैं, तो उसके लिए भी फास्टैग की जरूरत है। पहले ऐसा नियम नहीं था। कोई गाड़ी मालिक एक ही फास्टैग को अपनी अलग-अलग गाड़ियों के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकता। एक फास्टैग सिर्फ एक ही गाड़ी के लिए होता है। अगर आपके पास दो-चार गाड़ियां हैं, तो हर गाड़ी के लिए अलग-अलग फास्टैग इश्यू कराना होगा। इसके अलावां, अगर आप किसी निश्चित टोल प्लाजा से हमेशा और बार-बार ट्रैवल करते हैं तो बैंक जरिए मंथली पास बना सकते हैं।