भारत और इंग्लैंड की सीरीज से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर है। पांच मैचों की सीरीज के लिए समय कम बचे हैं ऐसे में भारत दो झटके लगे हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, तेज गेंदबाज आवेश खान के बाद स्पिन-ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर भी चोटिल हो गए हैं और इस पूरे दौरे से ही बाहर हो गए हैं। भारत इंग्लैंड से भिड़ने से पहले तैयारियों में जुटा हुआ है। परिस्थितियों से तालमेल बैठाने के लिए टीम इंडिया लगातार प्रैक्टिस कर रही है।
आपको बता दें कि आवेश खान को 20 जुलाई से शुरू हुए मैच के पहले दिन अंगूठे में चोट लगी थी, जबकि सुंदर को दूसरे दिन अंगुली में चोट लगी। ये दोनों ही काउंटी इलेवन की ओर से खेल रहे थे। इससे पहले युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी अपने पिंडली की चोट के कारण दौरे से बाहर हो गए थे और वह देश भी वापस लौट चुके हैं।
विराट कोहली इस बार इंग्लैंड फतह करने के इरादे से आए है। इस बार वो हर हाल में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने की कोशिश करेंगे। हालांकि लगातार चोटिल होते खिलाड़ी उनके लिए मुसिबत बन गए हैं।