Hindi News

indianarrative

LPG Gas Cylinder Price: महीने के पहले दिन ही आम आदमी को झटका! 73.5 रुपए महंगा हुआ LPG सिलेंडर, जानें अपने शहर की नई कीमतें

photo courtesy google

अगस्त महीने के पहले दिन ही सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया है।  देश की सबसे बड़ी पैट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट 73.50 रुपए बढ़ा दिए हैं। वहीं दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल गैस सिलेंडर अब 1623 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। वहीं, घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अप्रैल में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 10 रुपये की कटौती की थी। फिलहाल दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर का दाम 834 रुपये है। एक नजर में देखिए अपने-अपने शहर के गैस सिलेंडर के दाम-

 

19 किलो कमर्शियल गैस सिलेंडर के नए दाम

दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस की कीमत 73 रुपये बढ़कर 1623 रुपये हो गई है.

कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 72.50 रुपये बढ़कर 1629 रुपये हो गए हैं.

चेन्नई में 73.50 रुपये का इजाफा हुआ, जिसके बाद सिलेंडर का भाव 1761 रुपये हो गया है.

मुंबई में 72.50 रुपये बढ़कर 1579.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है.

 

14 किलो वाले गैस सिलेंडर के रेट

दिल्ली में 834.50 रुपये प्रति सिलेंडर

कोलकाता में 861 रुपये प्रति सिलेंडर

मुंबई में 834.50 रुपये प्रति सिलेंडर

चेन्नई में 850.50 रुपये प्रति सिलेंडर

 

ऐसे चेक करें एलपीजी की कीमत

रसोई गैस सिलेंडर की कीमत चेक करने के लिए आपको सरकारी तेल कंपनी की वेबसाइट https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx लिंक पर क्लिक करना होगा। आपको बता दें कि यहां पर कंपनियां हर महीने नए रेट्स जारी करती हैं।