Hindi News

indianarrative

Afghanistan के कंधार एयरपोर्ट पर रॉकेट से हमला, उड़ानें रद्द, तेज हुई सेना और तालिबान के बीच जंग

Afghanistan के कंधार एयरपोर्ट पर रॉकेट से हमला

अफगानिस्तान के कंधार एयरपोर्ट पर रॉकेट से हमला हुआ है। शनिवार रात कंधार एयरपोर्ट पर तीन रॉकेट हमले हुए। अधिकारियों ने बताया कि इनमें से दो रॉकेट रनवे से टकराए जिसकी वजह से कंधार एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। तालिबान के लड़ाकों ने कंधार को चारों ओर से घेर लिया है और वर्तमान में शहर में अफगान सुरक्षा बलों के साथ युद्ध जारी है।

कंधार अफगानिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। यहां के हवाई अड्‌डे का उपयोग अफगानिस्तान की सेना को हथियार और रसद भेजने में भी किया जाता है। एयरपोर्ट चीफ मसूद पश्तून ने बताया कि रनवे की मरम्मत का काम जारी है और यह रविवार देर शाम या रात तक फिर से चालू हो जाएगा। काबुल सिविल एविएशन अथॉरिटी के एक अधिकारी ने भी हमले की पुष्टि की है।

 

कंधार के तालिबान के हाथों में जाने का खतरा मंडराने लगा है। यहां पर तालिबान के लड़ाके घुस चुके हैं और सुरक्षाबलों के साथ लगातार जंग लड़ रहे हैं। अभी तक युद्ध की वजह से कंधार से दसियों हजार लोग विस्थापित हो चुके हैं। इन लोगों ने पाकिस्तान, ईरान जैसे मुल्कों में जाकर शरण ली है।