Hindi News

indianarrative

GST कलेक्शन से फिर चमकी केंद्र सरकार की तिजोरी, जानें July में कितना जमा हुआ सरकारी खजाना

photo courtesy google

वस्तु और सेवा कर यानी जीएसटी का कलेक्शन से मोदी सरकार बेहद खुश है। एक बार फिर से जुलाई में 1 लाख करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। आपको बता दें कि लगातार आठ महीनों तक जीएसटी का कलेक्शन 1 लाख करोड़ को पार कर रहा था, लेकिन जून में जीएसटी कलेक्शन की दरों में कमी आई। पिछले साल के जुलाई महीने से तुलना करें तो जीएसटी कलेक्शन इस बार 33 फीसदी बढ़ा है। जुलाई में कुल 1,16,393 करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन हुआ।

इसकी जानकारी वित्त मंत्रालय ने ट्वीट के जरिए दी है। वित्त मंत्रालय के डेटा के मुताबिक 1,16,393 करोड़ रुपये के इस जीएसटी कलेक्शन में-

CGST- 22,197 करोड़ रुपये

SGST- 28,541 करोड़ रुपये

IGST-  57,864 करोड़ रुपये 

27,900 करोड़ रुपये वस्तुओं के आयात

7,790 करोड़ रुपये सेस

815 करोड़ रुपये वस्तुओं के आयात शामिल है।