वस्तु और सेवा कर यानी जीएसटी का कलेक्शन से मोदी सरकार बेहद खुश है। एक बार फिर से जुलाई में 1 लाख करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। आपको बता दें कि लगातार आठ महीनों तक जीएसटी का कलेक्शन 1 लाख करोड़ को पार कर रहा था, लेकिन जून में जीएसटी कलेक्शन की दरों में कमी आई। पिछले साल के जुलाई महीने से तुलना करें तो जीएसटी कलेक्शन इस बार 33 फीसदी बढ़ा है। जुलाई में कुल 1,16,393 करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन हुआ।
✅₹1,16,393 crore gross GST revenue collected in July
✅The revenues for the month of July 2021 are 33% higher than the GST revenues in the same month last year.Read more➡️ https://t.co/V6sUZl9qU1 pic.twitter.com/1hmVIVpY6W
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) August 1, 2021
इसकी जानकारी वित्त मंत्रालय ने ट्वीट के जरिए दी है। वित्त मंत्रालय के डेटा के मुताबिक 1,16,393 करोड़ रुपये के इस जीएसटी कलेक्शन में-
CGST- 22,197 करोड़ रुपये
SGST- 28,541 करोड़ रुपये
IGST- 57,864 करोड़ रुपये
27,900 करोड़ रुपये वस्तुओं के आयात
7,790 करोड़ रुपये सेस
815 करोड़ रुपये वस्तुओं के आयात शामिल है।