Hindi News

indianarrative

China की वुहान लैब से ही लीक हुआ Coronavirus, सबूतों सहित अमेरिकी रिपोर्ट से बढ़ीं चीन की मुसीबत

वुहान लैब से निकला कोरोना वायरस!

चीन की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ने वाली है। अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेन्टेटिव्स में एक रिपोर्ट पेश की गई है जिसमें कहा गया है कि 40 लाख लोगों की मौत का जिम्मेदार कोरोना वायरस चीन की वुहान लैब से ही लीक हुआ है।  कोरोना वायरस के बारे में अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में एक रिपोर्ट पेश की गई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना वायरस वुहान के इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी से ही लीक हुआ है। ये रिपोर्ट रिपब्लिकन सांसदों की ओर से पेश की गई है।

अमेरिकी सदन में रिपब्लिकन की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोरोना वायरस चीन के रिसर्च लैब से लीक हुआ था। रिपोर्ट में पर्याप्त सबूत का भी हवाला दिया गया है कि वुहान संस्थान ऑफ वायरोलॉजी के वैज्ञानिक अमेरिका से प्राप्त वित्तीय मदद से एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे लेकिन चीनी वैज्ञानिक मनुष्यों को संक्रमित करने के लिए कोरोना वायरस को मोडिफाइड करने लगे और उसी दौरान कोरोना वायरस लीक हो गया।

ध्यान रहे इस कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में 40 लाख से ज्यादा लोग मारे गए हैं। फिर भी चीन जैनेटिकली मोडिफाइड कोरोना वायरस के लीक होने से साफ-साफ इंकार किया है। रिपब्लिकन ने रिपोर्ट में कहा है कि झूठ को खारिज करने का समय आ गया है। सूबतों से यह साबित होता है कि वायरस वुहा