Hindi News

indianarrative

सिर्फ 6 लाख में घर ले जाएं Tata Motors की स्पोर्टी लुक वाली नई Tiago NRG कार, जानें दमदार फीचर्स

photo courtesy google

अगर आप भी टाटा मोटर्स की कार्स के दीवाने हैं और खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। दरअसल, टाटा मोटर्स ने भारत में अपनी नई क्रॉसओवर हैचबैक कार टाटा टियागो एनआरजी को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस कार के दो ट्रांसमिशन विकल्प एमटी, जिसकी दिल्ली के एक्स-शोरुम में कीमत 6.57 लाख रुपए है और एएमटी, जिसकी दिल्ली के एक्स शोरुम कीमत 7.09 लाख रुपए तय की गई है। इस कार को चार अलग-अलग कलर कॉम्बिनेशन में लॉन्च किया गया है।

टाटा टियागो एनआरजी कार फॉरेस्टा ग्रीन, स्नो व्हाइट, फायर रेड, क्लाउडी ग्रे कलर में उपलब्ध है। सुरक्षा फीचर्स की बात करें तो डुअल-फ्रंट एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरा, फॉलो-मी लैंप शामिल हैं। आपको बता दें, टियागो को ग्लोबल एनसीएपी टेस्ट में 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। इस कार को पहली बार भारत में अप्रैल 2016 में लॉन्च किया गया था। तब इसे तीन लाख से ज्यादा ग्राहक मिले। लुक की बात करें तो नई टाटा टियागो एनआरजी का लुक बेहद स्पोर्टी है।

कार का ग्राउंड क्लियरेंस 181 मिमी है, और ये 15 इंच के अलॉय व्हील्स से लैस है। वहीं, टूटी सड़कों से बेहतर तरीके से निपटने के लिए इसमें डुअल पाथ सस्पेंशन को फिर से ट्यून किया गया है। टियागो एनआरजी में इंटरियर को दमदार बनाया गया है। इसके कैबिन में एक रियर-व्यू कैमरा, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन और 7 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन शामिल है, जो ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड को सपोर्ट करती है। केबिन में चारकोल ब्लैक कलर थीम का इस्तेमाल किया गया है। इसमें  1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 85 बीएचपी की पॉवर देता है।