पुलिस विभाग में नौकरी की तलाश करने वालों के लिए खुशखबरी है। पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड ने कोलकाता पुलिस में सब-इंस्पेक्टर और सार्जेंट के पदों के लिए भर्तियां निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए WBPRB की आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। लेकिन ध्यान रहे कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 अगस्त है। इसके लिए आपको बंगाली भाषा बोली, पढ़नी और लिखनी आनी चाहिए। आवेदन से पहले दी गई डिटेल्स को पूरी तरह पढ़ लें।
पदों की संख्या
सब-इंस्पेक्टर- 181 पद
सब-इंस्पेक्टर- 17 पद
सार्जेंट- 122 पद
योग्यता मानदंड
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।
उम्मीदवार को बंगाली में बोलने, पढ़ने और लिखने में सक्षम होना चाहिए.
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु सीमा 20 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होना चाहिए।
सैलरी–
72000 रुपए प्रति माह
चयन प्रक्रिया
प्रारंभिक परीक्षा जो स्क्रीनिंग परीक्षा के रूप में कार्य करेगी।
फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट
अंतिम संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा
पर्सनल टेस्ट
आवेदन शुल्क
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (केवल पश्चिम बंगाल के) को छोड़कर सभी श्रेणियां- 270 रुपये
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (केवल पश्चिम बंगाल)- 200 रुपये