Hindi News

indianarrative

Olympic Games Tokyo 2020: PM Modi और राष्ट्रपति कोविंद Team Hockey की जीत से गदगद! Twitter दी बधाई

Olympic Games Tokyo 2020 टीम इंडिया ने 41 साल बाद जीता मेडल

टोक्यो ओलंपिक 2020 के गेम्स विलेज से भारत के लिए अच्छी खबर आई है। टीम इंडिया ने जर्मनी के साथ खेली विस्फोटक हॉकी के बदौलत एक नया इतिहास रच डाला। हाई वोल्टेज गेम के दौरान पहला हाफ जर्मनी के नाम रहा। जर्मनी पर जबर्दस्त दबाव बनाया, लेकिन भारत ने तुरंत खेल की रणनीति बदली और पलटवार करते हुए तीसरे हाफ के अंत तक  3-1 के गेम के 5-3 में तब्दील कर दिया।

चौथा हाफ शुरू होते ही जर्मनी ने फिर दबाव बनाया और एक और गोल दाग कर भारत पर दबाव बनाया लेकिन भारतीय टीम ने दबाव बनाए रखा… और जर्मनी भारत की बराबरी नहीं कर पाया। भारत ने बेहतरीन अटैक के साथ बेहतरीन डिफेंसिव खेल का प्रदर्शन किया और 5-4 से गेम जीता और ब्रांज मेडल जीता। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर समेत तमाम नेता और सेलेब्रेटीज ने टीम हॉकी को जीत की बधाई दी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि कि टीम हॉकी की ये टीम हम भारतीय के मन पर  अंकित हो गई है।  क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने लिखा है, 'चक दे फट्टे'…40 साल बाद मेडल जीता। मजा आ गया। 

भारत ने 1980 के बाद पहली बार ओलिंपिक में कोई पदक अपने नाम किया है। सिमरनजीत सिंह के दो गोल की बदौलत भारत ने दो बार पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए गुरुवार को यहां रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंचे कांस्य पदक के प्ले ऑफ मुकाबले में जर्मनी को 5-4 से हराकर ओलंपिक में 41 साल बाद कांस्य पदक जीता।

 

आठ बार की ओलिंपिक चैंपियन और दुनिया की तीसरे नंबर की भारतीय टीम एक समय 1-3 से पिछड़ रही थी लेकिन दबाव से उबरकर आठ मिनट में चार गोल दागकर जीत दर्ज करने में सफल रही। भारत के लिए सिमरनजीत सिंह (17वें मिनट और 34वें मिनट) ने दो जबकि हार्दिक सिंह (27वें मिनट), हरमनप्रीत सिंह (29वें मिनट) और रुपिंदर पाल सिंह ने एक-एक गोल किया।

दुनिया की चौथे नंबर की टीम जर्मनी की ओर से तिमूर ओरूज (दूसरे मिनट), निकलास वेलेन (24वें मिनट), बेनेडिक्ट फुर्क (25वें मिनट) और लुकास विंडफेडर (48वें मिनट) ने गोल दागे। चौथे क्वॉर्टर के शुरुआत में जर्मनी ने पेनाल्टी कॉर्नर पर दागा चौथा गोल। फाइनल क्वॉर्टर में भारतीय टीम 5-4 से आगे है। मनदीप सिंह के पाास सातवें मिनट में छठा गोल दागने का अच्छा मौका था लेकिन वह इसमें असफल रहे।