Hindi News

indianarrative

Maruti Suzuki की इस कार का पूरा देश हुआ दिवाना, जमकर हो रही खरीदारी- देखिए इसकी खूबियां

पूरा देश हुआ इस Car का दिवाना

घरेलू बाजार में इस वक्त कई वाहन निर्माता कंपनियों का दबदबा है। लेकिन सबसे ज्यादा भारतीय बाजार में पकड़ देखें तो मारुति सुजुकी की है। कंपनी ने एक बार फिर से इंडियन मार्केट में अपना दबदबा कायम रखा है। जुलाई महीने में मारुति सुजुकी की वैगन आर कार देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। जून महीने में भी ये कार देश की बेस्ट सेलिंग कार थी। हालांकि, मई महीने में हुंडई की कार ने मारुति से बेस्ट सेलिंग कार खिताब छीनकर अपने नाम कर लिया था।

हुंडई की क्रेटा ने मारुति की अल्टो, स्विफ्ट डिजायर, स्विफ्ट और वैगन आर जैसी बेस्ट सेलिंग कारों को पीछे छोड़ते हुए बेस्ट सेलिंग कार का खिताब अपने नाम किया था। हालांकि, इसके बाद मारुति पिछले दो महीने से लगातार देश की बेस्ट सेलिंग कार रही है। इसके साथ ही मारुति की वैगन आर पिछले दो महीनों से लगातार देश की बेस्ट सेलिंग कार रही है।

मारुति वैगन आर स्पेसिफिकेशन

घरेलू बाजार में मारुति सुजुकी की वैगन आर दो इंजन वैरिएंट में आती है, इसमें 1.0 लीटर k-सीरीज और 1.2 लीटर K12B इंजन शामिल है। इसके परफॉर्मेंस की बात करे तो, 998 सीसी के साथ K10B 3 सिलिंडर 5500 आरपीएम पर 67.05bhp की पावर मिलती है जो 3500 आरपीएम पर 90Nm का टार्क जनरेट करता है। वहीं, 1197 सीसी वाले की बात करें तो इसमें, K12M के साथ 4 सिलिंडर 6000 आरपीएम पर 81.8bhp की पावर मिलती है जो 4200 आरपीएम पर 113Nm का टार्क जनरेट करता है।

माइलेज की बात करे तो, पेट्रोल वेरिएंट में 21.79 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है और CNG वेरिएंट में 32.52 किलोमीटर का माइलेज मिलता है। इसके साथ ही इसमें 32 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक मिलता है। इसके अलावा भारतीय बाजार में मारुति Wagon R कुल 8 वैरिएंट्स में उपलब्ध है।