Hindi News

indianarrative

Tokyo Olympics 2020: अखाड़े में उतरे ही बजरंग पुनिया ने दिखाया रंग, ईरान के पहलवान को चटाई धूल, आज पक्का होगा एक और पदक

Tokyo Olympics 2020

भारत के स्टार रेसलर बजरंग पुनिया अखाड़े में उतर गए है। मेडल के दावेदार भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने जीत से आगाज किया है। उन्होंने किर्गिस्तान के एर्नाजर अकमातालिवे पर तकनीकी आधार पर जीत हासिल की। इसके बाद मेडल के दावेदार पहलवान बजरंग पूनिया ने क्वार्टर फाइनल मैच जीत लिया है। उन्होंने 65 किलोग्राम वेट कैटेगरी में एशियाई चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट ईरान के मोर्टेजा घियासी को चित कर जीत हासिल की। 

इससे पहले महिला रेसलर सीमा बिस्ला प्री-क्वार्टर मुकाबला हार गईं। महिला रेसलर सीमा बिस्ला का टोक्यो ओलंपिक का सफर खत्म हो गया है। वह प्री-क्वार्टर का मुकाबला हार गई थीं।

बजरंग अगर सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहते हैं तो उनके सामने अजरबैजान के हाजी अलीयेव आ सकते हैं। अलीयेव 57KG में रियो 2016 के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट और 61KG में तीन बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं। इसके पहले  भारत की महिला हॉकी टीम का टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने का सपना टूट गया है। कांस्य पदक के मैच में उसे ब्रिटेन के हाथों 3-4 से हार मिली है।