अगर आप 12वीं पास है, तो आपके लिए एक शानदार मौका है। दरअसल, पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश सरकार ने 58189 पंचायत सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) के पदों के लिए आवदेन मांगे है। इन पदों के लिए 12वीं पास उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते है। इसके लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट panchayatiraj.up.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 अगस्त 2021 है। यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स-
पद- पंचायत सहायक/लेखाकार-सह-डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) के 58189 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
योग्यता- उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा पास की हो। उम्मीदवार उसी ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए जहां से आवेदन किया जा रहा है। बता दें, आवेदन की कोई फीस नहीं देनी होगी।
उम्र सीमा- उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए।
कैसे करें आवेदन-
संबंधित ग्राम पंचायत या जिला विकास कार्यालय या जिला पंचायती राज कार्यालय में जमा किए गए सभी दस्तावेजों के साथ निर्धारित आवेदन पत्र में इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कैसे होगा चयन- उम्मीदवारों का चयन उनके हाई स्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। जॉब लोकेशन उत्तर प्रदेश होगी।