Hindi News

indianarrative

Sawan 2021: शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या पर भारी है सावन का शनिवार, हर कष्ट से बेड़ा पार लगाएंगे ये चार उपाय

photo courtesy google

सावन का पवित्र माह चल रहा है। सावन का महीना भगवान भोलेनाथ को अत्यंत प्रिय है। जो भी भक्त सावन में भगवान शिव की पूजा करता है, भगवान शुंभनाथ उनकी मनोकामना पूर्ण करते है। सावन के महीने में पड़ने वाले शनिवार का भी खास महत्व होता है। हिंदू धर्म के मुताबिक, शनिवार का दिन हनुमान जी और शनिदेव को समर्पित होता है। मान्यता है कि सावन में भोलेनाथ की कृपा से शनि देव के अशुभ प्रभावों से बचा जा सकता है। शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या जिस व्यक्ति पर लगती है, उस पर शनिदेव का सबसे अधिक प्रभाव रहता है। इसलिए हर शनिवार ये उपाय जरुर करें

शिवलिंग का अभिषेक- सावन माह के शनिवार के दिन शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से पीड़ित लोगों को शिवलिंग पर जल अर्पित करना चाहिए।

शनिदेव पर चढ़ाए तेल- शनिवार को शनिदेव को तेल अर्पित किया जाता है। ऐसा करने से शनि के अशुभ प्रभावों से बचा जा सकता है।

हनुमान जी को चढ़ाएं चोला- सावन माह में शनिवार के दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाना चाहिए। हनुमान जी को चोला चढ़ाने से सभी तरह के कष्टों से मुक्ति मिल जाती है।

पीपल के पेड़ की पूजा- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पीपल के वृक्ष की पूजा-अर्चना करने से शनि के अशुभ प्रभावों से मुक्ति मिल जाती है। शनिवार के दिन पीपल पर जल चढ़ाएं।