Hindi News

indianarrative

Corona Virus: डेल्टा वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता, क्या फिर से मचने वाला है कहर? 8 राज्यों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां

Corona Update

कोरोना की डेल्टा वेरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है। इस वेरिएंट के मरीज के मिलने से ये अनुमान लगाया जा रहा है कि तीसरी लहर जल्द ही कहर मचाने वाली है। एक्सपर्ट ने भी कहा है कि तीसरी लहर डेल्ट वेरिएंट ही लाएगा। बीते 24 घंटे में 38,696 नए मरीज मिले और 40,020 ठीक हुए, जबकि 616 की मौत हुई। नासिक जिला अस्पताल में सर्जन डॉ किशोर श्रीनिवास के मुताबिक नासिक में डेल्टा वेरिएंट के 30 मामले सामने आए हैं। 28 मरीज ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। नमूनों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पुणे भेजा गया है, जिसके बाद डेल्टा वेरिएंट का पता लगा है।

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि अगले कुछ दिनों में राज्य में कोरोना के मामले दोगुने हो सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां के कई जिलों में R-वैल्यू 1 से ज्यादा आ रही है। इस वैल्यू का मतलब यह है कि 1 मरीज 1 व्यक्ति को संक्रमित कर सकता है। राज्य में पहले से ही हर दिन करीब 20,000 मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

वहीं देश के 8 राज्यों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां हैं। इनमें पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, तमिलनाडु, मिजोरम, गोवा और पुडुचेरी शामिल हैं। यहां पिछले लॉकडाउन जैसे ही कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं।