Hindi News

indianarrative

Tokyo में भारत के नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक कर सोना जीता, आस-पास भी नहीं पाकिस्तानियों के दिलों में लगी आग

Tokyo Olympics 2020

टोक्यो ओलंपिक में अपने अंतिम पड़ाव पर है। आज टोक्यो में भारत बनाम पाकिस्तान का मैच देखने को मिला। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने सारे जोर लगा लिए लेकिन वो नीरज चोपड़ा को छूना तो दूर बल्कि हड़बड़ाहट में फाउल कर बैठा और प्रतिस्पर्धा से ही बाहर हो गया। नदीम के फाउल होते ही पाकिस्तान मे मातम परस गया। हिंदुस्तान में जीत के दीपक जल उठे तो पाकिस्तानियों के दिल जल रहे थे। 

इससे पहले कहा जा रहा था कि ये मैच क्रिकेट का नहीं बल्कि जैवलिन थ्रो का होगा। देसी भाषा में कहें तो भाला फेंक का। स्टार जैवलिन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलिंपिक में भारत को ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स में पदक दिला सकते हैं। फाइनल में नीरज के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के अरशद नदीम होंगे।

जैवलिन थ्रो के क्वालिफिकेशन राउंड में नीरज चोपड़ा ने अपने पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर का थ्रो फेंककर फाइनल का टिकट कटाया था। वहीं पाकिस्तान के नदीम ने 85.16 की थ्रो फेंककर फाइनल का टिकट कटाया है। नीरज अपने ग्रुप यानी ग्रुप ए में पहले स्थान पर क्वालिफिकेशन में रहे थे। तो पाकिस्तान के नदीम ग्रुप-बी में पहले स्थान पर रहे थे।

अरशद के आइडल नीरज चोपड़ा रहे हैं। अरशद ने 2016 साउथ एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था जबकि नीरज ने गोल्ड पर कब्जा जमाया था। इसके अलावा पाकिस्तानी एथलीट ने एशियन गेम्स में सिल्वर जबकि चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीता था। नदीम 2019 एशियन गम्स में गोल्ड जीत चुके हैं।

दोनों देश की निगाहें आज इस मैच पर होगी। भारत के लिए आज नीरज चोपड़ा गोल्ड ला सकते हैं। वहीं  उम्मीदें पाकिस्तान को अपने जैवलिन थ्रोअर अर्शद नदीम से हैं। नीरज एशियन गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट हैं तो वहीं अर्शद ने उसी प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज जीता था।

कहां और कब देख सकते हैं मैच?

नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम जैवलिन थ्रो फाइनल्स में भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे ट्रैक पर उतरेंगे। नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम के बीच जैवलीन थ्रो फाइनल्स ओलिंपिक स्टेडियम में खेला जाएगा। नीरज चोपड़ा बनाम अरशद नदीम के बीच जैवलिन थ्रो फाइनल मैच का लाइव टेलीकास्ट आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के सोनी टेन वन और डीडी नेशनल पर देख सकते हैं।