Hindi News

indianarrative

IND vs ENG: मैदान में जेम्स एंडरसन से भिड़ गए मोहम्मद सिराज, जमकर हुई नोकझोंक, देखें वीडियो

IND vs ENG

भारत और इंग्लैंड की बाच नॉटिंघम में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारत का पलड़ा भारी दिख रहा है। बारिश के कारण तीसरे दिन केवल 49 ओवर का खेल ही हो पाया जिसमें भारत ने अपनी पहली पारी में 278 रन बनाए। वहीं जवाब में इंग्लैंड ने भी सधी हुई शुरुआत की है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 183 रन बनाए थे और भारत अब भी उससे 70 रन आगे है। मैच के तीसरे दिन मैदान पर दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच बहस हुई।

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और इंग्लैंड के अनुभवी जेम्स एंडरसन के बीच जमकर हुई नोकझोंक देखने को मिला। मामला शुक्रवार को दूसरे सेशन का है जब सिराज और बुमराह अंतिम जोड़ी क्रीज पर थी और वे इंग्लिश गेंदबाजों से आउट नहीं हो पा रहे थे। इससे इंग्लैंड के खिलाड़ी हताश दिखाई दे रहे थे। कप्तान जो रूट ने गुस्से में एक अपने मुख्य गेंदबाज एंडरसन की तरफ एक थ्रो फेंका।

 

विकेट नहीं मिलने से परेशान एंडरसन अपना आपा खो बैठे और वह सिराज से उलझ पड़े। वह मैच में कैच भी छोड़ रहे थे और इसका असर उनके चेहरे पर साफ दिख रहा था। इससे वह हताश थे, जिसके चलते वह सिराज के साथ स्लेजिंग करने लगे। मैच के तीसरे दिन दूसरे सेशन के दौरान 84वें ओवर पूरा करने के बाद एंडरसन ने सिराज की ओर मुंह करके कुछ शब्द बोला। इसपर भारतीय तेज गेंदबाज ने भी तुरंत पलटकर जवाब दे दिया।

हालांकि मामला ज्यादा आगे नहीं बढ़ा और एंडरसन वापस फील्डिंग करने चले गए। उधर सिराज ने भी अगले ओवर के लिए छोर बदल लिया। दोनों खिलाड़ी तो उसी समय शांत हो गए, लेकिन एंडरसन और सिराज के बीच हुए इस नोकझोंक का वीडियो तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मैच की बात करें तो तीसरे सेशन में जब बारिश के कारण खेल रोका गया तब रोरी बर्न्स 11 और डॉमनिक सिब्ले नौ रन पर खेल रहे थे। इन दोनों ने 11.1 ओवरों में भारतीय गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया।