Hindi News

indianarrative

गोल्डन गोल्डन ब्वॉय पर पैसों की बारिश, BCCI-CSK बोरियों से देगी पैसा, जानिए किस राज्य ने किया कितनी राशि का ऐलान

गोल्डन बॉय पर होगी पैसे की बारिश

टोक्यो ओलंपिक में भारत का मान बढ़ने वाले नीरज चोपड़ा पर हर देशवासी को गर्व है। जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने ऑलिंपिक एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल जीतकर 121 साल का सूखा खत्म कर दिया। उन्होंने जेवलिन में 87.58 मीटर के थ्रो के साथ भारत को टोक्यो में पहला गोल्ड दिलाया। पूरे देश में जश्न का महौल है। हर कोई नीरज नीरज चिल्ला रहा है। नीरज की इस जीत के साथ पूरा देश जश्न में डूबा हुआ है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी। पीएम ने खुद फोन कर नीरज से बात की।

हरियाणा सरकार देगी 6 करोड़

नीरज की इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद अब उन पर इनामों की बारिश शुरू हो गई है। सरकारों और बाकी लोगों ने उनके लिए तिजोरियों के मुंह खोल दिए हैं। नीरज चोपड़ा के लिए करोड़ों रुपये का ऐलान हो चुका है। हरियाणा से आने वाले नीरज को राज्य के मुख्यमंत्री ने 6 करोड़ रुपए नकद और क्लास-वन जॉब देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि हम पंचकूला में एथलीटों के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का निर्माण करेंगे। नीरज चाहें तो हम उन्हें वहां का प्रमुख बनाएंगे। नीरज को 50% रियायत के साथ हरियाणा सरकार प्लॉट भी देगी।

BCCI ने भी खोला तिजोरी

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भी टोक्यो ओलिंपिक के पदक विजेताओं के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा की। इसमें नीरज चोपड़ा को एक करोड़ रुपये दिये जाएंगे। वहीं रजत पदक विजेताओं – भारोत्तोलक मीराबाई चानू और पहलवान रवि दहिया को 50-50 लाख रुपये और कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान बजरंग पूनिया, मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन और बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू को 25-25 लाख रुपये मिलेंगे। पुरूष हॉकी टीम को कांस्य पदक जीतने के लिए 1।25 करोड़ रुपये दिये जाएंगे।

इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने भी नीरज चोपड़ा को एक करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की। चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बयान में कहा, नीरज चोपड़ा की शानदार उपलब्धि को सम्मान देने के लिये चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें एक करोड़ रुपये का पुरस्कार देगी। चेन्नई सुपर किंग्स नीरज चोपड़ा को सम्मान देने के लिये 8758 नंबर की विशेष जर्सी भी तैयार करेगी।

नीरज चोपड़ा को महिंद्रा ग्रुप ने अपनी नई कार XUV700 देने का ऐलान किया है। कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा मे ट्वीट कर यह वादा किया। उन्होंने महिंद्रा मोटर्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और ऑटोमोटिव डिविजन के सीईओ से कहा कि वे एक गाड़ी नीरज के लिए तैयार रखें।

कैप्टन ने किया ऐलान

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी भारतीय सेना में कार्यरत नीरज चोपड़ा को 2 करोड़ रुपए नकद इनाम देने का ऐलान किया है। कैप्टन ने कहा कि एक सैनिक के तौर पर नीरज ने देश को गौरवांवित किया है। उनकी यह उपलब्धि ऐतिहासिक है। इसके साथ ही मणिपुर सरकार ने भी नीरज को 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। वहीं इंडिगो एयरलाइंस ने नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल के बाद उन्हें एक साल तक अनलिमिटेड मुफ्त सफर कराने का ऐलान किया है। कंपनी ने कहा है कि भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी 7 अगस्त 2022 तक उनकी फ्लाइट में फ्री में सफर कर सकते हैं। वहीं गुरुग्राम की एक रियल इस्टेट कंपनी ने भी नीरज चोपड़ा को 25 लाख रुपये देने का ऐलान किया है।