Hindi News

indianarrative

दहशत में बांग्लादेश के हिंदू, उपद्रवियों ने हिंदुओं के 4 मंदिरों पर किया हमला, घरों को भी बनाया निशान

दहशत में बांग्लादेश के हिंदू

बांग्लादेश में हिंदू परिवारों पर हमले की खबर है। पाकिस्तालन के बाद अब बांग्ला्देश में हिंदुओं के मंदिरों को निशाना बनाया गया है। कट्टरपंथियों ने  50 से ज्यातदा हिंदू घरों पर हमला किया। चार मंदिरों में तोड़फोड़ की गई। मीडिया में आई खबर के मुताबिक, बांग्लादेश के खुलना जिले में उपद्रवियों ने अल्पसंख्यक समुदाय के कम से कम चार मंदिरों, कुछ दुकानों और घरों पर हमला किया। वहीं कुछ स्थानीय लोगों ने दावा किया कि हमलावर पड़ोसी शेखपुरा, बामनडांगा और चाडपुर इलाकों के थे।

दरअसल हिंदू एक धार्मिक जुलूस निकालना चाहते थे जिसका सिआली गांव की एक मस्जिद के मौलवी ने विरोध किया। इसके बाद शनिवार को कट्टरपंथियों की भीड़ ने हमला कर दिया। उन्होंएने कम से कम 50 हिंदू घरों को निशाना बनाया और 4 मंदिरों में जमकर तोड़फोड़ की। इन मंदिरों में रखी 10 मूर्तियों को तोड़ दिया गया। पुलिस ने घटना के संबंध में 10 लोगों को अरेस्टड किया है। इस घटना के लिए कट्टरपंथी संस्था़ हिफाजत-ए-इस्लाबम पर शक जताया जा रहा है।

खबर के अनुसार, वहां से उपद्रवी शियाली पुरबापारा इलाके में गए, जहां उन्होंने हरि मंदिर, दुर्गा मंदिर और गोविंदा मंदिर में स्थापित मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसमें कहा गया है कि स्थानीय हिंदू समुदाय के लोगों की छह दुकानों और दो घरों में भी तोड़फोड़ की गई।  रूपशा पुलिस थाने के प्रभारी सरदार मुशर्रफ हुसैन ने बताया कि हमलों के बाद तनाव बढ़ने पर इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। हुसैन ने बताया, ”हम स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए सतर्क और सक्रिय हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार की रात छापेमारी में आरोपी शरीफुल इस्लाम, सम्राट मुल्ला, मंजुरुल आलम, शरीफुल इस्लाम शेख, राणा शेख, मोमिनुल इस्लाम, अकरम फकीर, शोहेल शेख, शमीम शेख और जमील बिस्वास को गिरफ्तार किया गया।  पुलिस अधिकारी के अनुसार इलाके में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।