Hindi News

indianarrative

Olympics 2020 में इतिहास रच कर आ रहे खिलाड़ियों को देखने Airport पर उमड़ी भीड़- ऐसे हुआ स्वागत

Olympics 2020 में इतिहास रच कर आ रहे खिलाड़ियों को देखने Airport पर उमड़ी भीड़

टोक्यो ओलंपिक खेलों की समाप्ति के बाद गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा, रवि दहिया, बजरंग पूनिया समेत सभी भारतीय खिलाड़ी टोक्यो से वापस देश लौट आए हैं। ये सभी खिलाड़ी आज दिल्ली एयरपोर्ट पर जब उतरे तो इनके स्वागत में जमकर भीड़ उमड़ी। स्पोर्ट्स अथॉरिटी, अलग-अलग फेडरेशन, मीडिया के साथ कई राजनीति दलों के कार्यकर्ता भी एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए पहुंचे।

यह भी पढ़ें- Neeraj Chopra: अगर आपका भी नाम है नीरज तो फ्री में भरवाए Petrol

 

दिल्ली एयरपोर्ट पर इन खिलाड़ियों के स्वागत में जमकर ढोल-नगाड़े और तिरंगा लिए लोग मौजूद रहे। वहीं, गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की एक झलक पाने के लिए लोगों में काफी उत्साह दिखा। नीरज चोपड़ा को गुलदस्ते देने, माला पहनाने, उनके साथ सेल्फियां लेने के लिए लोग दीवाने हो गए।

सबसे पहले भारतीय एथलेटिक्स टीम और हॉकी टीमों के सदस्य वापस आए। एथलेटिक्स टीम के सदस्य पहले आए जबकि हॉकी टीम के प्लेयर दूसरी फ्लाइट से भारत पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पहुंचने पर इनका जोरदार स्वागत किया गया। सभी खिलाड़ियों को मालाएं पहनाई गईं। खिलाड़ियों को लेने के लिए स्पोर्ट्स अथॉरिटी के डायरेक्टर जनरल संदीप प्रधान और एथलेटिक्स फेडरेशन के मुखिया आदिल सुमारीवाला भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।

इसके साथ ही इन देश के लालों को एयरपोर्ट कर्मचारियों ने भी तालियां बजाकर स्वागत किया। सिल्वर मेडल जीतने वाले पहलवान रवि दहिया के पिता भी बेटे के स्वागत के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा कि, उनके गांव के लोग काफी खुश हैं।