Hindi News

indianarrative

Ola को टक्कर देने आ रही है Hero की पहली Electric Scooter- इतनी होगी कीमत

ऐसी होगी Hero Motocorp की पहली Electric Scooter

घरेलू बाजार में इस वक्त इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ते जा रही है। इवी वाहनों की मांग कितनी है इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि जब भी कोई इवी वाहन बुकिंग शुरू कर रही है तो उसकी रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग हो रही है। अब दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर के मॉडल की घोषणा कर दी है जो भारत में जल्द ही लॉन्च होगी।

कंपनी के 10 साल के सेलिब्रेशन के लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजल नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ दिखे। टीजर में दिखाई गई जानकारी के अनुसार यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी स्लीक दिख रहा है। इसमें कर्व्ड डिजाइन दिया गया है जो कि व्हाइट और ब्लैक कलर कॉम्बीनेशन के साथ आता है। साथ ही इसमें फ्लाइस्क्रीन और एक लॉन्ग सीट दिया गया है जिसे देखकर लगता है कि यह काफी स्पेस वाला इवी स्कूटर है।

भारत में इस वक्त इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। देश में इस वक्त ओला, सिंपल वन जैसे कई कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने जा रही है। ऐसे में अब हीरो मोटोकॉर्प भी इस कड़ी में शामिल हो गया है। खबरों की माने तो कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री इस साल के अंत या फिर अगले साल के शुरूआत में करेगा।