हम जब भी लैपटॉप लेने जाते हैं तो सबसे पहले उसके स्पेसिफिकेशन के बारे में चेक करते हैं कि, कितनी जीबी रैम है, कौन सा प्रोसेसर है, कीमत कितनी है या फिर उसकी बैटरी बैकअप क्या है। बैटरी बैकअप सबसे अहम होता है। ऐसे में अगर आब ज्यादा बैटरी बैकअब वाला लैपटॉप खोज रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। क्योंकि HP ने ऐसा लैपटॉप लॉन्च किया है जिसकी बैटरी बैकअप धमाकेदार है।
दरअसल, HP ने लैपटॉप का नया पोर्टफोलियो Envy लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज़ में ENVY 14 और ENVY 15 नोटबुक्स (Envy 14Envy 15Notebook) मौजूद है। 11th जेनरेशन इंटेल चिपसेट और NVIDIA ग्राफिक्स कार्स से लैस ये लैपटॉप 14 और 15 इंच के साथ आएंगे। एचपी एनवे पोर्टफोलियो में एचपी वर्ल्ड स्टोर्स, रिलायंस, क्रोमा जैसे बड़े स्टोर और दिग्गज ई-कॉमर्स साइट अमेजन, फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।
कीमत
इसके साथ ही HP ENVY को खरीदने पर Adobe 4,230 रुपये तक का 1-महीने का कॉम्प्लिमेंट्री ऑफर दे रहा है, जो कि एडोबी के 20+ क्रिएटिविटी और प्रोडक्टिविटी सॉफ्टवेयर पर मिलेगी। इसके अलावा ग्राहकों को दूसरे HP लैपटॉप के एक्सचेंज पर 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा। HP ENVY 14 की शुरुआती कीमत 1,04,999 रुपये है है। और HP ENVY 15 की शुरुआती कीमत 1,54,999 रुपये है।
बैटरी
दोनों लैपटॉप 16:10 डिस्प्ले के साथ आते हैं, जिसमें 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस होती है। इन लैपटॉप के बैटरी की बात करें तो कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि एक बार फुल चार्ज करने पर दोनों लैपटॉपों को 16.5 घंटे तक चलाया जा सकेगा। दोनों में Thunderbolt 4 पोर्ट, USB-A पोर्ट्स, a 3.5mm हेडफोन जैक, ब्लूटूथ, WiFi जैसे कनेक्टिविटी से लैस हैं।