Hindi News

indianarrative

हेड कोच रवि शास्त्री की हो सकती है छुट्टी! T20 वर्ल्ड कप के बाद बदलने वाली है टीम इंडिया

हेड कोच रवि शास्त्री की हो सकती है छुट्टी!

भारतीय क्रिकेट में बड़े बदलाव की आहट आ रही है। बहुत जल्द ही टीम इंडिया बदलने वाली है। बड़ी खबर जा सामने आ रही है वो ये है कि टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री की छुट्टी हो सकती है। दरअसल, टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री जल्द ही टीम इंडिया का साथ छोड़ सकते हैं। इस साल अक्टूबर और नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद शास्त्री, बॉलिंग कोच भरत अरुण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और बैटिंग कोच विक्रम राठौर टीम इंडिया से अलग हो सकते हैं।

खबर की माने तो इस बारे में शास्त्री ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को भी सूचित कर दिया है। नवंबर में शास्त्री के साथ पूरी कोचिंग स्टाफ का बदल जाएगा।  इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक हेड कोच रवि शास्त्री, बैटिंग कोच विक्रम राठौर, बॉलिंग कोच भरत अरूण और फील्डिंग कोच आर। श्रीधर इस साल अक्टूबर-नवंबर में UAE में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया से अलग होना चाहते हैं। इन सभी का करार भी T20 वर्ल्ड कप तक का ही है।

बता दें कि रवि शास्त्री पहली बार साल 2014 में बतौर डायरेक्टर टीम इंडिया से जुड़े थे। उनका ये कॉन्ट्रैक्ट 2016 तक का था।  उनका ये करार साल 2016 तक का था। इसके बाद अनिल कुंबले एक साल के लिए कोच बनाए गए। 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी में मिली हार के बाद रवि शास्त्री टीम इंडिया के फुल टाइम कोच बने। उस समय शास्त्री का कार्यकाल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप तक का था। 2019 में अच्छे प्रदर्शन के बाद शास्त्री का कॉन्ट्रेक्ट 2020 टी-20 वर्ल्ड कप तक के लिए बढ़ा दिया गया था।

राहुल द्रविड़ बनेंगे अगला कोच?

रवि शास्त्री बतौर कोच काफी सफल रहे हैं, लेकिन ICC का कोई भी खिताब दिलाने में नाकाम साबित हुए हैं। 2019 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया को सेमीफाइनल में हार मिली थी। वहीं इसके बाद भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट का वर्ल्ड कप यानी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशनशिप का फाइनल भी हार गई। वहीं कहा जा रहा है कि पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम का नया हेड कोच बनाया जा सकता है। द्रविड़ ने अपनी कोचिंग में इंडिया-A और भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम को काफी सफलता दिलाई। हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ भी राहुल द्रविड़ टीम के साथ मुख्य कोच की भूमिका में नजर आए थे। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज टीम इंडिया ने जीती।