Hindi News

indianarrative

संसद में मर्यादा तार-तार, भावुक हुए वेंकैया नायडू, बोले- कल रात सो नहीं सका

संसद में मर्यादा तार-तार, भावुक हुए वेंकैया नायडू

राज्य सभा में हो रहे हंगामे से विचलित होकर सभापति एम. वेंकैया नायडू के आंखों से आंसू आ गए। राज्यसभा में बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सभापति वेंकैया नायडू भावुक हो गए। कहा जा रहा है कि सभापति कल सदन में हंगामा करने वाले विपक्षी सांसदों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्री अमित शाह, सदन के नेता पीयूष गोयल और अन्य बीजेपी सांसदों ने आज सुबह वेंकैया नायडू से मुलाकात की है।

वेंकैया नायडू ने कहा कि मैं इस बात से बेहद दुखी हूं कि कुछ सदस्यों ने मॉनसून सेशन में बुरी तरह हंगामा किया है। हमारी राय अलग-अलग हो सकती है, किसी भी मसले पर बहस की जा सकती है लेकिन जिस तरह से उपद्रव किया गया था, वह दुख पहुंचाने वाला है। नायडू जब अपनी बात रख रहे थे तब भी सदन में लगातार हंगामा जारी रहा। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा क‍ि हंगामा करने वालों पर एक्शन होगा।

विपक्षी सांसदों ने मंगलवार को राज्यसभा में जमकर हंगामा किया। इस दौरान विपक्षी दलों ने ‘जय जवान, जय किसान’ के नारे लगाए और कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की। विपक्षी दल के सांसदों ने कल रिपोर्टिंग बेंच डिस्टर्ब किया गया। इसके बाद रूल बुक को भी उठा कर फेंका गया।