Hindi News

indianarrative

IAS टॉपर्स टीना डाबी और अतहर आमिर की लव स्टोरी, मजहब की दीवार को तोड़ की थी शादी, सरनेम के आगे लगाया था ‘खान’

photo courtesy google

आईएएस टीना डाबी और आईएएस अतहर आमिर अलग हो गए है। कोर्ट ने उनके तलाक को मंजूरी दे दी है। दोनों ने आपसी सहमति से तलाक दिया है। दोनों ने आपसी सहमति से करीब 9 महीने पहले जयपुर के फैमिली कोर्ट में अर्जी दी थी। साल 2015 में दोनों ने संघ लोकसेवा आयोग यूपीएससी एग्जाम पास किया था। टीना डाबी ने टॉप किया था और अतहर दूसरे नंबर पर रहे थे। दोनों ने जब तलाक की अर्जी दाखिल की तो ये जोड़ा सुर्खियों में छा गया।

तलाक की अर्जी दाखिल करने के बाद टीनी डाबी ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट लिखी। टीना डाबी ने पहली बार सोशल मीडिया पर खुद के जरिए पढ़ी गई कुछ किताबों का जिक्र किया। उन्होंने लिखा- 'मैंने कुछ महीनों में कई किताबें पढ़ी। किताबें पढ़ने के बाद अपने ख्याल एक पन्ने पर लिखे हैं। इसके साथ ही मैंने ऐसे अंश चुने हैं जो मुझे अच्छे लगे। उम्मीद है कि आप इसे पढ़ने में उतना ही लुत्फ लेंगे, जितना मैंने लिया।' टीना ने अपने पोस्ट में 'ए जेंटलमैन इन मॉस्को' किताब के बारे में बताया।

टीना डाबी ने बताया कि 'मेरे एक दोस्त ने यह किताब पढ़ने के लिए कहा था और यह किताब इस साल मेरे लिए सबसे अच्छी किबात साबित हुई है।' टीना ने अपनी पोस्ट में इस किताब के बारे में लिखा- 'अगर कोई आदमी अपने हालात पर जीत या काबू नहीं पाता तो वो उन हालात के जरिए काबू में कर लिया जाता है।'

आपको बता दें कि मार्च 2018 में टीना डाबी और अतहर आमिर ने शादी की थी। आईएएस अफसरों की यह शादी काफी चर्चा में रही थी। अतहर कश्मीरी हैं, जबकि टीना का जन्म मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुआ था। हालांकि उनका परिवार जयपुर का रहने वाला है। शादी से पहले टीना ने सोशल मीडिया स्टेटस अपडेट करते हुए लिखा था- 'इन रिलेशनशिप विद आमिर।' शादी के बाद टीना डाबी ने अपने सरनेम के आगे 'खान' लगा लिया था। तलाक की अर्जी से कुछ समय पहले उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट में अपने नाम से खान सरनेम हटा दिया था। इसके अतहर ने भी टीना को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था।

ऐसे शुरु हुई थी लव स्टोरी-

मसूरी में आईएएस की ट्रेनिंग के दौरान टीना और अतहर एक-दूसरे के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं। इसके बाद उन्होंने शादी का फैसला किया था। दोनों राजस्थान कैडर के अफसर हैं। फिलहाल टीना जयपुर में राजस्थान सरकार के वित्त विभाग में संयुक्त सचिव हैं तो अतहर आमिर अपने गृह राज्य जम्मू कश्मीर में प्रतिनियुक्ति पर सेवारत हैं।