Hindi News

indianarrative

UGC NET 2021: यूजीसी नेट परीक्षा की तिथि हुई जारी, ऐसे Direct Link से करें आवेदन

UGC NET 2021

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी नेट ने दिसंबर 2020 सत्र की परीक्षा और जून 2021 सत्र की परीक्षा को मर्ज कर दिया है। दोनों परीक्षा अब 6 से 11 अक्टूबर के बीच आयोजित की जाएगी। आपको बता दें कि पिछले साल कोरोना के कारण दिसंबर 2020 सत्र की परीक्षा के आयोजन और जून 2021 की आवेदन की प्रक्रिया में देरी हुई, जिसके चलते दोनों सत्र की परीक्षा एक साथ कराई जा रही है।

इच्छुक उम्मीदवार ugcnet.nta.nic.in व nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 5 सितंबर 2021 है। फीस भुगतान की अंतिम तिथि 6 सितंबर 2021 है। उम्मीदवार 7 सितंबर से 12 सितंबर के बीच अपने आवेदन पत्र में करेक्शन कर सकेंगे। पहले दिसंबर 2020 सत्र की यूजीसी नेट परीक्षा 2 मई से 17 मई 2021 के बीच होने वाली थी। लेकिन कोरोना के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन प्रक्रिया – 10 अगस्त 2021 से 5 सितंबर 2021

फीस भुगतान की अंतिम तिथि – 6 सितंबर 2021

एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन की तिथि – 7 सितंबर से 12 सितंबर 2021

एडमिट कार्ड – बाद में सूचित किया जाएगा

परीक्षा तिथि – 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर