अफगानिस्तान में सेना और तालिबान के बीच लड़ाई तेज हो गई है। तालिबान को देश से खदेड़ने के लिए सेना ने अभियान तेज कर दिया है। हर दिन अफगान सेना तालिबानियों को निशाना बना रही है। अफगानिस्तान सरकार की तरफ से बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में कुल 439 तालिबानियों को मौत के घाट उतार दिया गया।
वहीं हमले में 77 तालिबानी घायल हो गये। अफगान रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया है कि नानगरहर, लघमन, लोगर, पकतिया, उरुजुगन, जाबुल, घोर फराह, बाल्ख, हेलंद कपिसा और बगलान प्रक्षेत्र में पिछले 24 घंटे के अंदर 439 तालिबानी आतंकवादी मारे गये हैं। अफगान सरकार की तरफ से यह भी जानकारी दी घई है कि इन आतंकियों के अलावा कंधार प्रक्षेत्र में 25 तालिबानी आतंकवादी एयरस्ट्राइक में मारे गये हैं और 13 अन्य घायल हो गये हैं। नॉर्थ अफगानिस्तान में तालिबानियों के बढ़ते आतंक के बीच देश के राष्ट्रपति अशरफ गनी बुधवार को मजार-ए-शरीप सिटी पहुंचे। यह जगह बल्ख प्रक्षेत्र के अंतर्गत आता है।
आपको बता दें कि तालिबानी तेजी से अफगानिस्तान पर कब्जा जमा रहे हैं। अफगानी सैनिकों और तालिबानियों के बीच चल रही इस लड़ाई में कुन्डूज, लश्कर गह, कंधार और अफगानिस्तान के अन्य इलाकों में रहने वाले लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं तथा दहशत में जी रहे हैं।