Hindi News

indianarrative

IND vs ENG: लॉर्ड्स में इस प्लेइंग XI के साथ इंग्लैंड को ललकारेगी टीम इंडिया, रिकॉर्ड से डरे विराट

IND vs ENG

भारत और इंग्लैंड के बीच आज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला जाएगा। ये मैच बेहद अहम है। दोनों टीम पहला मैच ड्रा होने के बाद इसे जीतकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी। मैच से पहले दोनों टीम सलेक्शन को लेकर माथा-पच्ची करेगी। भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर इंजरी के चलते दूसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे, जबकि इंग्लिश टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।

टीम इंडिया पहले टेस्ट में जीत के करीब थी, लेकिन बारिश ने सारा खेल बिगाड़ दिया। लॉर्ड्स में भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 18 बार आमना-सामना हुआ है। इसमें से इंग्लैंड ने 12 मैच जीते हैं, जबकि भारत उनमें से सिर्फ 2 में विजेता बना है। शेष चार मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड की टीम चोट से जूझ रही है। उसके अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड पिंडली की चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं एंडरसन के भी चोटिल होने की खबर है। वहीं  ट्रेंट ब्रिज में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा था और कप्तान विराट कोहली ने भी संकेत दिए थे कि लॉर्ड्स टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में वह ज्यादा छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे। हालांकि, शार्दुल के बाहर होने पर टीम में एक बदलाव तय है। शार्दुल की जगह पर विराट ईशांत शर्मा या रविचंद्रन अश्विन में से किसकी एक को मौका दे सकते हैं।

दोनों संभावित टीमें

इंग्लैंड

जो रूट (कप्तान), डोमिनिक सिबली, रोरी बर्न्स, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, डेनियल लॉरेंस, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करन, मार्क वुड, शाकिब महमूद और ओली रॉबिन्सन।

भारत

रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।