प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक 10 साल की छोटी बेटी की जिद्द के आगे झुक गए और उनकी इच्छा को पूरी करने के लिए उन्हें उससे मुलाकात करनी ही पड़ी। इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। दरअसल, बच्ची ने पीएम मोदी को ईमेल के जरिए उनसे मिलने की इच्छा जताई थी। ये बच्ची महाराष्ट्र के अहमदनगर से सांसद डॉ सुजय विखे पाटिल की बेटी और राधाकृष्णन विखे पाटिल की पोती अनिशा हैं।
अनिशा ने पीएम को भेजे गए मेल में उनसे मिलने का समय मांगा था। बच्ची की जिद्द के बारे में सुनकर पीएम मोदी ने मासूम के मेल का रिप्लाई किया और बच्ची से मुलाकात भी की। इस मामले को लेकर बीजेपी के ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया गया। जिसमें लिखा- '10 साल की बच्ची ने ईमेल किया कि वो प्रधानमंत्री से मिलना चाहती है और पीएम ने उससे मुलाकात की।'
पंतप्रधान आदरणीय श्री. नरेंद्रजी मोदी यांची आज दिल्ली येथे सहकुटुंब भेट घेतली.कोविड काळात सरकारने केलेल्या विविध उपाययोजना आणि कोविड प्रतिबंधात्मक लसीकरणाबद्दल त्यांचे यावेळी आभार मानले.
सदर भेटीदरम्यान पंतप्रधान मोदीजींनी माझी मुलगी कु. अनिषा सोबतही दिलखुलासपणे संवाद साधला. pic.twitter.com/V9XIXwSmPq
— Dr. Sujay Vikhe Patil (@drsujayvikhe) August 11, 2021
पीएम नरेंद्र मोदी ने मेल का रिप्लाई करते हुए लिखा- 'दौड़कर चले आओ', बेटी के साथ इस मुलाकात की तस्वीरें बच्ची के पिता और सांसद डॉ सुजय विखे पाटिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज दिल्ली में अपने परिवार सहित मिला। कोविड काल के दौरान किए गए विभिन्न उपायों के लिए सरकार को धन्यवाद दिया। इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने मेरी बेटी अनिशा से बातचीत भी की'