Hindi News

indianarrative

बारिश में बाइक चलाने से पहले जान लें ये बातें, हमेशा फायदे में रहेंगे

बारिश में बाइक चलाने से पहले जान लें ये बात

इस समय देश में बारिश का मौसम चल रहा है। हर राज्य की सड़के पीनी से भरी हैं। ऐसे में आप बाइक की सवारी करते हैं तो कुछ बातें हैं जिसे आपको माननी चाहिए। सबसे पहले तो बिना हेलमेट के टू-वीलर किसी भी मौसम में नहीं चलाना चाहिए और बारिश के दौरान तो इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए। हेलमेट दुर्घटना के दौरान राइडर की जान बचाने में मदद करता है। बारिश के दौरान हेलमेट के शीशे की वजह से आंख पर पानी की बूंदें नहीं पड़ती, जिससे बाइक चलाना आसान रहता है।

बारिश में हेलमेट पर आने वाली बूंदों से ध्यान भटक जाता है, जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। बाजार में मौजूद फिंगर वाइपर खरीदकर आप हेलमेट के शीशे को फिंगर वाइपर से साफ करते रह सकते हैं। इससे बीच बारिश बार-बार बाइक रोकने की झंझट खत्म होगी और दुर्घटना का डर भी कम रहेगा। बारिश में बाइक चलाने के दौरान यह बड़े काम का टिप्स है। सामने चल रही कार या ऑटो के सहारे आप बाइक को एक निश्चित दूरी पर रखकर फॉलो कर सकते हैं। सामने चल रहे ऑटो के पीछे सेंटर में भी आप बाइक रख सकते हैं, जिससे सामने के गड्ढे आदि से ऑटो कैसे साइड होकर निकल रहा है, आपको समझने में आसानी हो जाएगी। बारिश में इसे अपनाकर आप अचानक गड्ढे या सड़क पर पड़े पत्थर आदि से बच सकते हैं।

कई बार मस्ती के मूड में हम बाइक को पानी भरी सड़क से निकालते हैं। ऐसा करने पर बाइक के गड्ढे में जाने का खतरा रहता है। यह जरूरी नहीं है कि जहां पानी भरा है, वह जगह समतल ही हो। ऐसी जगह पॉटहोल भी हो सकता है, जिसमें फंसकर आपकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो सकती है। इस वजह से पानी वाली जगह से बाइक निकालने से बचें। जहां आपको लगे कि आगे सड़क बेहद फिसलन भरी है, वहां से बाइक निकालते वक्त हैंडल सीधा रखें और बाइक को सीधी दिशा में ले जाएं। ऐसी सड़क पर टर्न लेने के लिए स्पीड बेहद स्लो रखें और संभव हो तो बाइक को सीधा आगे ले जाकर फिर टर्न करें। ऐसी सड़कों पर बाइक स्किड होती है और दुर्घटना होने की पूरी आशंक रहती है।

बारिश के दौरान अचानक ब्रेक लगाने से बचें। अगर अचानक ब्रेक लगाना पड़े, तो दोनों (फ्रंट और रियर) ब्रेक का एक साथ इस्तेमाल करें। वहीं, सामान्य ब्रेकिंग के दौरान कोशिश करें कि सिर्फ पीछे वाले ब्रेक का इस्तेमाल हो। अगर जरूरी समझ आए तभी पीछे वाले ब्रेक के साथ आगे वाला ब्रेक हल्का इस्तेमाल करें। यह भी ध्यान रखें कि टर्न पर ब्रेक न लगाएं। ज्यादा बारिश के दौरान बाइक चला रहे हैं और विजिबिलटी कम है, तो बाइक की हेडलाइट ऑन रखें। इससे आपको बाइक राइडिंग में तो मदद मिलेगी ही, साथ ही सामने से आने वाली गाड़ियों के ड्राइवर आपकी बाइक को आसानी से देख पाएंगे, जिससे दुर्घटना होने का खतरा काफी कम रहता है।