Hindi News

indianarrative

IRCTC: अब ट्रेन में सीट पर बैठे-बैठे मिलेगी ये सुविधा- बस करना होगा यह काम

अब ट्रेन में सीट पर बैठे-बैठे मिलेगी ये सुविधा

भारतीय रेवले लगातार यात्रियों के सुविधा के लिए ट्रेनों में बदलाव कर रहा है। यात्रियों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने अब तक कई ट्रेनों को आधुनिक बनाया है, कई ट्रेनों को पहले के मुकाबले और ज्यादा बेहतर किया गया है। अब इस कड़ी में रेलवे यात्रियों को एक और बड़ी सुविधा देने जा रहा है। अब आपको यात्रा के दौरान खाने-पीने की दिक्कत नहीं होगी।

आईआरसीटीसी (IRCTC) ने अपना ई केटरिंग सर्विस जारी किया है जिसके तहत यात्री पसंदीदा रेस्टोरेंट से ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर सकते हैं। यहां तक कि यात्रियों को यह भी बता दिया जाएगा कि, उनका किस स्टेशन पर और कितनी देर में खाना पहुंचेगा। IRCTC ने ट्वीट कर कहा कि, यात्री को कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी, अब खाना उनके सीट पर ही डिलीवर हो जाएगा।

IRCTC ने अपने ट्वीट में कहा कि, जब आपके पास IRCTC eCatering की सुविधा हो, तो ट्रेन में भूखे नहीं जाना चाहिए! अपने पसंदीदा लंबी या छोटी यात्रा के लिए कुछ ही स्वाइप में अपना पसंदीदा खाना ऑर्डर करें और उन्हें ट्रेन सीट/बर्थ पर डिलीवर करवाएं।

ऐसे मंगवाए IRCTC eCatering से खाना

IRCTC eCatering वेबसाइट https://www.ecatering.irctc.co.in/ पर लॉग ऑन करें

अपना पीएनआर नंबर (PNR Number) दर्ज करें

आप जिस ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं, उसके आधार पर आप कैफे, आउटलेट और क्विक सर्विस रेस्टोरेंट्स की लिस्ट से भोजन का चयन कर सकते हैं

ऑर्डर करें और पेमेंट का तरीका चुनें, आप ऑनलाइन या कैश ऑन डिलीवरी के माध्यम से पेमेंट का विकल्प चुन सकते हैं।

आखिर में, आपका खाना ऑर्डर आपकी सीट/बर्थ पर डिलीवर कर दिया जाएगा।

इसके साथ ही आप ई-केटरिंग ऐप से भी खाना ऑर्डर कर सकते हैं।