अगर आप बैंक के काम से घर से बाहर निकलने की तैयारी कर रहे हैं, तो रुकिये और पहले इस खबर को पढ़ लीजिए। क्योंकि आज से अगले चार दिनों तक आप बैंक का काम नहीं निपटा पाएंगे। अगले चार दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं। आरबीआई द्वारा जारी की गई छुट्टियों को लिस्ट के मुताबिक, अगस्त में आधा महीना बैंक बंद रहेंगे। इसमें कुछ क्षेत्रीय छुट्टियां तो कुछ रेगुलर छुट्टियां शामिल है। क्षेत्रीय छुट्टियों के दिन सिर्फ कुछ राज्यों में ही बैंक्स बंद रहेंगे, जबकि बाकी जगह खुले रहेंगे। अगर आप भी कोई काम करना चाहते हैं तो आज ही ये छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लें।
13 अगस्त- पैट्रियट टे- इंफाल में बैंक बंद
14 अगस्त- महीने का दूसरा शनिवार
15 अगस्त- रविवार
16 अगस्त- पारसी नववर्ष (शहंशाही)- बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद
फिर 5 दिन तक बैंक रहेंगे बंद
19 अगस्त- मुहर्रम (अशूरा)- अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर में बैंक बंद
20 अगस्त- मुहर्रम/फर्स्ट ओणम- बेंगलूरु, चेन्नई, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
21 अगस्त- थिरुवोणम- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
22 अगस्त- रविवार
23 अगस्त- श्री नारायणा गुरु जयंती- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद